कोरिया / चिरिमिरी – नगरीय क्षेत्र चिरिमिरी में गरीबों को पेंशन के लिए लगातार भटकना पड़ रहा है, पेंशनधारियों को वेवजह यहां से वहां दौड़ाने का कार्य निगम अधिकारी कर रहे है। जिस वजह से वार्ड पार्षद विजय चक्रवर्ती और उनके साथियों ने आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ कर धरना दे दिया।
पेंशनधारियों का कहना है कि नगर निगम चिरमिरी आओ तो वह लोकसेवा केंद्र बड़ाबाजार भेजतें है, लगातार नगर निगम के चक्कर काट काट वे परेशान हो गए है उन्होंने यह समस्या अपने वार्ड पार्षद को बताई। तब वार्ड क्रमांक 2 वार्ड पार्षद विजय चक्रवर्ती ने आज सुबह नगरपालिक निगम के आयुक्त से मुलाकात कर उक्त पेंशनधारियों के समस्या से अवगत कराया फिर भी कोई आस्वाशन न मिलने पर पार्षद विजय चक्रवर्ती ने आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ कर धरना दे दिया। जहां उस वक़्त पार्षद रजत दत्ता लोकमंच के युवा अध्यक्ष राहुल भाई पटेल ने भी पेंशनधारियों के पक्क्ष में धरने पर बैठ गए।
काफी समय के बाद आयुक्त चैम्बर के बाहर धरने में बैठे पार्षद व उनके साथियों को समझाइस देते हुए नोडल अधिकारी को तत्काल पेंशन प्रकरण को तत्काल निराकरण करने की बात कही जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।