Advertisement Carousel

भाजपाइयों ने किया निगम का घेराव, ज्ञापन भी सौपा

कोरिया / कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्र चिरिमिरी में वार्ड सम्बंधित तमाम मुलभुत सुविधाओं को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में निगम कार्यालय का घेराव व आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया।

आपको बता दे कि निगम चुनाव के ढाई सालों बाद यह पहला मौका है जब नगर पालिक निगम चिरिमिरी के निर्दलीय पद के महापौर के डमरू रेड्डी व निगम में व्याप्त भस्टाचार के खिलाफ भाजपा ने आमसभा निगम घेराव व ज्ञापन सौपा है।

IMG-20170830-WA0010
आमसभा के दौरान भाजपाइयों ने निगम महापौर को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। भाजपाइयों ने कहा डमरू की आवाज ज्यादा दिन तक नही टिक सकती, इसके लिए उन्हें कुछ करना होगा। सरकार सभी निकाय को एक समान पैसा दे रही है और वो भी बिना भेदभाव के तो हमारे पार्षदों को विकास कार्यो हेतु क्यों राशि उपलब्ध नही कराई जाती। अब निगम महापौर का स्वभाव बदल गया है, चुनाव के समय वो गरीब थे। चुनाव के पुर्व उनमें कुछ कर गुजरने की ललक थी। जो अब नही दिखाई पड़ती। आजका यह कार्यक्रम तो सिर्फ टेलर है। आगे और बड़ी आन्दोलकन होंगे। निगम की शहर सरकार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा पा रही है आज वो हर स्तर पर असफल साबित हो रहे है। गंदगी चारो तरफ पाव फैला रही है। दवाइयों का छिड़काव नही हो रहा है। अभी तक पट्टा किसी को नही दिया जा सका है। 3 साल बीत गया है, अगर पट्टा बटेगा तो हमारा पार्षद हमारी सरकार बटेगी, जैसी बातों से निगम घेराव के दौरान भाजपाइयों ने माहौल गर्म किया।

आम सभा के दौरान निम्न समस्याओं पर भाजपाइयों ने हल्ला बोलते हुए ध्यानाकर्षण निगम का कराया।

@ निगम क्षेत्र अंतर्गत होने वाले सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निशुल्क लाइट व पानी की व्यवस्था कराई जाए..
@ संपूर्ण निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों के सफाई कामगारों का सफाई हेतु अवजार उपलब्ध कराने के साथ वार्डो में फागिंग मशीन से दवा छिड़काव व नालियों में दवा डाली जाए ..
@ सिटी बसों की संचालन का समय निर्धारित कर निर्मित बस स्टैंड में बसों का समय सारणी एवं इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन द्वारा टिकट दिया जाए, साथ ही चिरमिरी के छोटा बाजार, बरतुंगा, कोरिया, गेलहापानी में भी बसों का संचालन किया जाए..
@ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शेष बचे 70% हितग्राहियों को इससे जोड़कर लाभ दिया जाए …
@ मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत 16 नग टिपर डंपर राज्य शासन द्वारा नगर पालिक निगम चिरमिरी को उपलब्ध कराई गई है जिसमें से मात्र 4 नग टिपर से कार्य कराया जा रहा है अन्य टिपर की कार्य योजना बनाकर निगम के सभी वार्डों में सफाई की व्यवस्था कराई जाए…
@ समस्त 40 वार्डों की पानी टंकी का जीर्णोधार सफाई एवं नियमित पानी के साथ नल कनेक्शन लगाया जाए…इत्यादि मांगो को लेकर निगम को घेरा।

IMG-20170830-WA0009
इस कार्यक्रम में अयाजुद्दीन सिद्दीकी नेता प्रतिपक्ष , संजय सिंह जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, लखन श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह, राकेश पराशर, बदरूजमा अंसारी, संतोष सिंह, सभा शंकर, इंदु पनेरिया, रानी गुप्ता, गोमती द्विवेदी, नरेंद्र साहू, कृष्ण मूर्ति रेड्डी, संदीप चटर्जी, राजकुमार सिंह, सनतन चौहान, अनूप मालिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!