Advertisement Carousel

मंत्री कलेक्टर ने लगाया झाड़ू स्वच्छता का दिया संदेश, बुड़ार के किसी भी मोहल्ला द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन करने पर 5 लाख रूपये का पुरस्कार – भईयालाल राजवाड़े

00 बुड़ार के किसी भी एक मोहल्ला द्वारा स्वच्छता नियमों का पालन करने पर दिया जायेगा 5 लाख रूपये का पुरस्कार – भईयालाल

00 श्रम मंत्री राजवाड़े ने दिया विधायक आदर्श ग्राम बुड़ार में संचालित साप्ताहिक बाजार स्थल का साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश

00 मंत्री भईयालाल, कलेक्टर कोरिया, सीईओ सहित सैकड़ों लोगों ने लगाया झाड़ू

कोरिया / स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोरिया जिले के अन्य ग्राम पंचायतों की भांति छत्तीसगढ के सबसे बडे ग्राम पंचायत बुड़ार भी स्वच्छ और स्वस्थ ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कहा है कि प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है। जिसमें विभिन्न समाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और यह एक जनआंदोलन के रूप में सामने आ रहा है। श्रम मंत्री श्री राजवाडे आज जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के विधायक आदर्श ग्राम बुड़ार में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान को संबोधित कर रहे थे।

श्री राजवाडे ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर से प्रारंभ हुआ है और यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होने इस अभियान में प्रत्येक लोगों को जुडने का आग्रह किया। इसके पूर्व श्री राजवाडे ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। 

श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को उनके जन्म दिवस का उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लाल किले से अपने संदेश में स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन के रूप में चलाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान को घर घर पहुंचाया जा रहा है और यह एक जनआंदोलन का रूप धारण कर लिया है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए स्वच्छता जरूरी है। उन्होने कहा कि स्वच्छता से व्यक्तियों में समृध्दि आती है। उन्होने लोगों को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक होने का आग्रह किया। श्री राजवाडे ने जिले में बडे पैमाने पर निर्मित शौचालय का नियमित रूप से उपयोग करने करने का आग्रह किया है। श्री राजवाडे ने कहा कि जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बुड़ार छत्तीसगढ का सबसे बडा ग्राम पंचायत है। यहां के नागरिकों द्वारा निर्मित शौचालयों का नियमित उपयोग किया जा रहा है। लेकिन स्वच्छता नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप प्रदेश का सबसे बडा ग्राम पंचायत बुड़ार का नाम सामने नहीं आ रहा है। उन्होने प्रदेश का सबसे बडा ग्राम पंचायत बुड़ार का नाम सामने लाने के लिए स्वच्छता नियमों का पालन करने की बात कही और स्वच्छता नियमों का पालन करने वाले किसी भी मोहल्ले को पुरस्कार के रूप में 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होने मोहल्ले का चयन अधिकारियों द्वारा करने की बात कही। इस अवसर पर श्री राजवाडे ने राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।

IMG-20170917-WA0111
कोरिया कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री दुग्गा ने कहा कि स्वच्छता भारत की संस्कृति है। भारतीय संस्कृति में प्रथम रूप में अपने घर एवं आसपास की साफ सफाई की जाती है। अपने मोहल्ले, ग्राम और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने के लिए इस भारतीय संस्कृति को और अधिक बढावा देने की आवष्यकता है। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा आंदोलन के प्रति लोगों को पूरी निष्ठा के साथ समर्पित होने की बात कही। उन्होने घर, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, आंगनबाडी केंद्र, तालाबों सहित अन्य शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में स्वच्छता को बढावा देने और स्वच्छता के आदतों को अपनाकर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करने की भी बात कही।

इसके पूर्व लोक गीत कलाकार संजय सुरीला ने अपने गीत के माध्यम से आम लोगों को स्वच्छता को अपनाने की समझाईश दी।

स्वच्छता ही सेवा अभियान में कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा, ग्राम के सरपंच श्रीमती हेमलता पैकरा, विपिन बिहारी जायसवाल, ग्राम पंचायत सरभोका और कुडेली के सरपंच, अंचल राजवाड़े, कामता प्रसाद तिवारी और रामधन देवांगन, बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय राजस्व अरूण कुमार मरकाम, ग्राम की महिलाओं, बच्चों और जनप्रतिनिधियों, छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में बढ – चढ कर हिस्सा लिया, जो उनके स्वच्छता के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

error: Content is protected !!