Advertisement Carousel

चिरमिरी की कवयित्री मल्लिका रूद्रा नें राष्ट्रीय मंच पर लहराया परचम

00 24 सितम्बर को अम्बिकापुर आकाशवाणी से भी होगा उनके काव्यपाठ का प्रसारण

00 महापौर ने घर जाकर दिया बधाई

कोरिया/ चिरमिरी – छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय कवि दिनकर जयंती समारोह एवं तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन व महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कोयला नगरी चिरमिरी के कवयित्री श्रीमती मल्लिका रूद्रा ने भी अपने श्रेष्ठ काव्यपाठ कर चिरमिरी सहित कोरिया जिले का गौरव बढ़ाया।

रायपुर से लौटकर उत्साहित कवियित्री श्रीमती रूद्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल (छ.ग विधान सभा अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि वृजमोहन अग्रवाल (मंत्री छ.ग शासन), गोपाल व्यास (सांसद-राज्य सभा), गणेश शंकर मिश्रा (आई.ए.एस.) सचिव छ.ग जल संसाधन विभाग एवं जगदीश मित्तल अध्यक्ष, अशोक बत्रा, दिनेश देवघरिया, रामेन्द्र त्रिपाठी एवं अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम विहंगम हॉल एवं विप्र सभागार में सम्पन्न हुआ ।

IMG-20170920-WA0001
राष्ट्रीय कवि संगम के जिला ईकाई कोरिया से डॉ. सपन सिन्हा, संभागीय संयोजक, सरगुजा एवं स्नेहलता सिन्हा संरक्षिका के मार्गदर्शन में निर्मला महाजन, पवन श्रीवास्तव, मृत्युंजय, आशीष वर्मा, गौरव अग्रवाल, सुषमा श्रीवास्तव, कृतार्थ साहू, गिरीश, हंसा वर्मा (मनेन्द्रगढ़) एवं मल्लिका रुद्रा (चिरमिरी) ने काव्य पाठ किया तथा विरांगना श्रीवास्तव ने मंच संचालन में अपना योगदान दिया ।

कोरिया साहित्य कला मंच एवं राष्ट्रीय कवि संगम की सदस्या श्रीमती मल्लिका रुद्रा ने मंच में ज्वलंत समस्या पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कश्मीर मुद्रा उठा कर मानवता पर प्रश्न चिन्ह अंकित किया। बाल कवि सम्मेलन में निर्णायक मंडल में भी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई । साथ ही उन्होने जानकारी साझा करते हुए यह भी बताया कि आगामी 24 सितम्बर, रविवार शाम 5.10 को आकाशवाणी अम्बिकापुर से युवावाणी कार्यक्रम में उनकी कविताओं का प्रसारण भी किया जायेगा। यहॉं यह बताना भी प्रासंगिक है कि श्रीमती रूद्रा वर्तमान में डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल चिरमिरी में शिक्षिका एवं पति लोकेन रूद्रा एसईसीएल चिरमिरी ओपनकास्ट प्रोजेक्ट में फोरमैन इंचार्ज के रूप कार्यरत हैं।

चिरमिरी क्षेत्र के उभर कर राष्ट्रीय मंच पर अपने हुनर को चमका कर आगे प्रगति कर रहे उनके योगदान पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए चिरमिरी क्षेत्र के महापौर के. डोमरु रेड्डी ने मल्लिका को बधाई देते हुए कहा कि साहित्यजगत में उनका यह योगदान समस्त नारी शक्ति एवं नगर चिरमिरी सहित हमारे कोरिया जिले के लिए गौरव की बात है ।

error: Content is protected !!