Advertisement Carousel

दुर्गाउत्सव की धूम, चिरिमिरी के इस पंडाल की दूर तक हो रही है चर्चा…जानते है क्यों ?

कोरिया – चिरमिरी / कोरिया जिले के एकमात्र नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदयस्थल हल्दीबाड़ी के ओल्ड जी एम आफिस में बनी दुर्गा पंडाल चिरमिरी के साथ ही पूरे जिले के लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है तथा बड़ी संख्या में जिले के अलावा बाहर से भी लोग इस पंडाल को देखने आ रहे है । 
       ज्ञात हो कि कोयलांचल चिरमिरी में एक दर्जन से ज्यादा स्थानो पर मां दुर्गा की आकर्षक पंडाल बनायी जाती है। लेकिन इस वर्स पूरी चिरमिरी में सबसे ज्यादा चर्चा में हल्दीबाड़ी के ओल्ड जी. एम. आफिस की पंडाल है जो पहाड़ी गुफा की आकृति में बना है। गुफा के भीतर मां दुर्गा के सभी नौ रूपो का चित्रण किया गया है तथा साथ ही गुफा के भीतर लाईटिंग की इतनी सुन्दर व्यवस्था की गई है कि गुफा की रौनक देखते ही बनती है। गुफा के भीतर मां दुर्गा के नौ रूपो के साथ ही कोयला क्षेत्र व झरने का भी सजीव चित्रण किया गया है जो देखते ही बनता है। गुफा के सबसे आखिरी छोर में मां दुर्गा विराजी हुई है । 
      IMG-20170929-WA0002
ओल्ड जी. एम. आफिस दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक संजय सिंह नें उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो लाख रूपये की लागत से बनी इस मां दुर्गा की अनूठी पंडाल की परिकल्पना कलाकार शिवराम दलई की है जिसे पूरा करने में लगभग 25 दिन का समय लगा । इस पूरे पंडाल में बांस, कपड़ा, थर्माकोल, बीट आदि का इस्तेमाल किया गया है। इस अनूठी पंडाल को बनाने में समिति के सैकड़ो युवको ने दिन रात मेहनत की है तब जाकर यह इस रूप में तैयार हुआ है।
      IMG-20170929-WA0001
बरहहाल ओल्ड जी आफिस की मां दुर्गा की यह पंडाल पहले दिन से ही लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है और बड़ी संख्या में लोग इस झांकी को देखने आ रहे है । वहीं बहुत से लोग गुफा के भीतर अपने पसंदीदा स्थानो पर सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया में भी डाल रहे है। जिससे इस पंडाल के प्रति लोगो में आर्कसण और बढ़ रहा है ।

error: Content is protected !!