रायपुर / लखनऊ जाने के लिए अब ट्रेन पर ही निर्भर नहीं रहना होगा। लखनऊ के लिए अब 29 दिसंबर से विमान की सुविधा मिल सकेगी।
एयरलाइंस इंडिगो की ओर से 160 सीट वाली फ्लाइट हर दिन चलाई जाएगी, जिसका किराया 2700 रुपए होगा। फ्लाइट लखनऊ से रायपुर और आधे घंटे बाद यही फ्लाइट लखनऊ लौटेगी। फ्लाइट में 160 सीट उपलब्ध रहेगी। लखनऊ से रायपुर नंबर ई-0588 फ्लाइट शाम 4.10 बजे उड़ान भरेगी, जो शाम 5.30 बजे तक पहुंच जाएगी। रायपुर से लखनऊ ई-0589 फ्लाइट शाम 6 बजे से उड़ान भरेगी,जो रात 8 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
खुश खबरी: 29 दिसंबर से सीधी विमान सेवा रायपुर से लखनऊ
