Advertisement Carousel

जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन ने दिल्ली के अंतराष्ट्रीय सेमीनार में “नक्सलवाद ओर आदिवासी महिलाएं – बस्तर एक अध्यन” विषय पर व्याख्यान दिया

रायपुर / पी.आई.एस.एफ के चैयरमेन ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के सभागृह में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमीनार में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधत्व करते हुए “नक्सलवाद ओर आदिवासी महिलाएं – बस्तर एक अध्यन” विषय पर व्याख्यान दिया है।

IMG-20180204-WA0017
आपको बता दे कि पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन PISF के चैयरमेन ओर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज के शेक्षणिक सेमिनार हाल में “लैगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण” विषय पर एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधत्व करते हुए “नक्सलवाद ओर आदिवासी महिलाएं – बस्तर एक अध्यन” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अपने व्यख्यान में नितिन भंसाली ने बस्तर में नक्सलवाद की वजह से वहा रहने वाली आदिवासी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार, शोषण, अशिक्षा ओर राज्य सरकार की नाकामियों जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए बस्तर के नारायणपुर में रहने वाली युवती राजेश्वरी सलाम जिसने 3 वर्षो पूर्व मानव तश्करी से 54 लड़कियों को मुक्त कराने वाली घटना का जिक्र करते हुए शासन द्वारा उसको कोई भी मदद नही देने की बात की जानकारी देते हुए RGSC मंच के माध्यम से राजेश्वरी को सरकारी नोकरी, जमीन, सुरक्षा और राजेश्वरी को राष्ट्रपति वीरता पुरष्कार दिए जाने की मांग केंद्र सरकार से की, नितिन भंसाली ने बताया कि लैगिक संवेदनशीलता समानता और नारी सशक्तिकरण विषय पर RGSC द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में देश ओर विदेश से आये बुद्धिजीवीयो ने हिस्सा लिया। जिसमे कई गंभीर विषयो पर विस्तृत चर्चा हुई।

error: Content is protected !!