Advertisement Carousel

छात्र के साथ मारपीट और गाली देने के मामले में छात्रावास अधीक्षक हुआ गिरफ्तार

कोरिया / जिले के खड़गवां विकासखंड के पोडीडीह में स्तिथ एकलव्य विद्यालय के हॉस्टल अधीक्षक द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट किये जाने व बाथरूम में जूठा बर्तन रखने की मामुली बात पर अधीक्षक द्वारा नाबालिग छात्र की जमकर पिटाई करने वाले मामले में खड़गवां पुलिस ने हॉस्टल अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे की 29 जनवरी 2018 का यह मामला था।

ज्ञात हो कि छात्र ने अधीक्षक पर आरोप लगाया था की बाथरूम में जूठा बर्तन रखने की बात पर हॉस्टल अधीक्षक विद्यासागर ने कुछ बच्चो के साथ हाथ व पैर में डंडा टूटते तक मारा। इससे छात्र को जांघ में सूजन आ गई। जिससे उसको चलने में तकलीफ हो रही है। वही हाथ की कलाई में चोट पहुँची। छात्र ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। जो एसपी बंगले में सैनिक के पद पर कार्यरत है। अपने बेटे को खड़गवां थाने ले जाकर पिता ने अधीक्षक के खिलाफ शिकायत की जिसमे जातिगत गाली देते हुए मारपीट किये जाने की बात कही गई है।

मामले में पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की विवेचना कर रही थी और आज हॉस्टल अधीक्षक विद्यासागर के ऊपर
कार्यवाही करते हुए गिरिफ्तार किया है।

error: Content is protected !!