महासमुंद / पुलिस ने एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को फर्जी नोट छापने और उन्हें चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 55,800 रुपये के फर्जी नोट बरामद किए हैं।
पुलिस SP ने बताया कि क्राइम ब्रांच और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान 31 वर्षीय द्वारिका साहू, 33 वर्षीय अखिलेश ध्रुव और कुंदन धीवर के रूप में की गई है। दरअसल मोंगरा जिले में एक फोटोकॉपी करने की दुकान चलाने वाले साहू पर क्राइम ब्रांच अधिकारियों की नजर थी।
पुलिस को बाम्स डॉक्टर ध्रुव और धीवर के बारे में भी जानकारी मिली थी कि वे भी इस रैकेट में शामिल हैं और रोजाना साहू के दुकान पर जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शनिवार की शाम को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने दुकान से एक कंप्यूटर, एक रंगीन प्रिंटर, पेपर और अन्य सामान जब्त कर लिए।
पूछताछ के दौरान तीन आरोपियों ने 10 हजार से 20 हजार रुपये के फर्जी करेंसी नोट चलाने की बात को स्वीकार किया है।
