Advertisement Carousel

सुकमा-कोंटा हाइवे पर नक्सलियों ने एक यात्री की हत्या कर 3 यात्री बस सहित 3 अन्य वाहनों को किया आग के हवाले, देखें वीडियों…

रायपुर / खबर बस्तर से है, बीती रात दोरनापाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुदत्थी में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया।

एक जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने यात्री बस को रुकवा कर पहले तो एक यात्री की दर्दनाक हत्या की उसके बाद एका-एक 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल नक्सलियों ने जिस यात्री की हत्या की है उसे लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नही आई है। ऐसा कम हुआ है कि नक्सलियों बेवजह किसी को मौत के घाट उतार दिया हो। नक्सलियों के टारगेट में अक्सर पुलिस, मुखबिर या राजनैतिक दलों से जुड़े लोग ही होते है। इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि मृतक पुलिस, मुखबिर या फिर किसी राजनैतिक दल का सदस्य हो सकता है।

देखें घटना स्थल की वीडियों …https://youtu.be/8PuIJbpFFdE

आपको बता दे कि नक्सलियों ने क़रीब साढ़े नौ बजे तांडव मचाया। माओवादियों के इस हमले में जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना बस सर्विस की दो बसें, दो लॉरी और एक अन्य बस को जल दिया। बता दें कि नक्सलियों ने इस पूरी घटना को 2 मार्च को हुए मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर अंजाम दिया है। नक्सली घटनाक्रम के दौरान एक बैनर भी जारी किया है, जिसमें स्पष्ट है लिखा है कि 2 मार्च को हुए मुठभेड़ में मारे गए लोगों की जांच कराई जाए।

ज्ञात हो कि 2 मार्च को गढ़चिरौली में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया था, इस मुठभेड़ में पापा राव के घायल होने की खबर है। शायद यही वजह है कि नक्सली एक बार फिर आक्रोशित होकर बस्तर में तांडव मचाने की तैयारी में है।

error: Content is protected !!