Advertisement Carousel

विस्थापन समस्या को लेकर लखनलाल ने सौपा ज्ञापन

कोरिया / बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने एसईसीएल चिरमिरी के उपक्षेत्रिय प्रबंधक सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा।

उपरोक्त ज्ञापन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोयलांचल नगरी चिरमिरी जो की एक काले हीरे की नगरी है। अपने गर्भ में आपार कोल खनिज संपदा यहाँ छिपे हुए है। यहाँ की पुरानी कालरियॉ गेल्हापानी, कुरासिया, पोंडी, अंजनहिल के बंद हो जाने के कारण चिरमिरी का भविष्य पूरी तरह अंधकारमय होते जा रहा है। जिससे की लोगों में निराशा का वातावरण पैदा हो रहा है। नवयुवक रोजगार की तलाश में ईधर-उधर भटक रहे है। कोयलांचल नगरी को पुनः नया जीवनदान देने के लिए बंद पड़े ग्राउंड अंजनहिल कॉलरी को ओपनकास्ट के रूप में तब्दील करते हुए प्रारंभ कराने की आवश्यकता है। यहाँ इतना कोयला छिपा हुआ है, की 25-30 वर्षो तक इस क्षेत्र को नया जीवनदान दे सकता है। साथ ही चिरमिरी से लगा हुआ भंडारदेही में भी कोयला खदान है। यहाँ भी कई मिलियन कोयला मौजूद है, जो की इस क्षेत्र को लंबे समय तक जीवनदान के रूप में दे सकता है व कॉलरी आर -2 के बंद हो जाने के कारण कार्यरत मजदूरों को स्थान्तरण बैकुंठपुर एरिया में कर दिया गया है। जिससे उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी कोयला कामगारों को हल्दीबाड़ी कॉलरी 05 नंबर खदान में प्रारंभ करते हुए पुनः वापस लाया जाए।
IMG-20180307-WA0020
आगे उन्होंने कहा कि इन दिनों बड़ाबाजार व छोटाबाजार को कोयला उद्पादन के लिए इस क्षेत्र में विस्थापन किये जाने की बात चल रही है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में भी जोरो पर है। लोग एकाएक विस्थापन की अफ़वाह से परेशान व घबराए हुए है। इस संबंध में लोकतंत्र में जनता जनार्दन का बहुमत होता है। लोगों से राय मशुहरा करते हुए व जनहित को ध्यान में रखकर एसईसीएल प्रबंधन व राज्य सरकार की पुनर्वास की नीति के तहत नगर पालिका निगम क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त आवासीय कॉलोनी व व्यवासायिक परिसर का निर्माण कराते हुए लोगों को बसाया जाए। इसके बाद ही विस्थापन की कार्यवाही प्रारंभ होनी चाहिए।

इस दौरान अभिषेक कर, राणा मुखर्जी, बृजेश सिंह, ऋषिराज, बाड़ू यादव, कृष्णा सिंह, अजय सिंह, रानी तिवारी, नीरज भट्ट, राजकुमार दिलबोध, रामलखन व अन्य की सहभागिता रही।।

error: Content is protected !!