Advertisement Carousel

कलेक्टर ने लिया ग्राम पंचायत डकईपारा में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर का जायजा और कहा – लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी

कोरिया / राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के तहत लक्ष्य समाधान शिविर का सिलसिला जारी है। इसी कडी में आज विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम डकईपारा में लक्ष्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आज प्रातः 10.30 बजे अचानक ग्राम डकईपारा पहुंचकर वहाॅ आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर के सफलता के लिए किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होनें जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपूर्व प्रियेश टोप्पों को आवश्यक निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि लक्ष्य समाधान शिविर राज्य शासन का सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होनें लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में आम लोगों द्वारा उनकी मांगों और शिकायतों के संबंध में दिये गये आवेदन पत्रों का सकारात्मक निराकरण की जानकारी देने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होनें लोक सुराज अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रों का भी आॅनलाईन पंजीयन कर सकारात्मक निराकरण करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि डकईपारा में आयोजित लक्ष्य समाधान शिविर में तेंदुआ, चिरगुडा, छिंदिया, अमहर, तरगवां, रामपुर-प, डबरीपारा, खोड़री और महोरा के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!