घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम ने शहर में जगह-जगह नाकेबंदी तक कैदियों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को जल्द ही सफलता मिली और उसने जेल से फरार पांच में से चार कैदियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के बाद से पुलिस अफसरों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि 16 दिसंबर 2007 को भी जेल से 299 कैदी जेल से फरार हुए थे जिसके बाद अब कैदियों के फरार होने की घटना से जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खडे हो रहे हैं।
