Advertisement Carousel

MIC की बैठक में शहर विकास के 18 विषय सर्वसम्मति से हुए पास

कोरिया / चिरिमिरी – नगरपालिक निगम चिरमिरी की एमआईसी बैठक महापौर के चेम्बर आहूत की गई जिसमें कुल 19 विषयों पर चर्चा की गई जिनमे से एक विषय को छोड़कर बाकी सभी 18 विषयों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से पास किया गया।

जो इस प्रकार है, कार्यालय अधीक्षक का 01 पद स्वीकृति के सम्बंध में, ड्राफ्टमैन का 01 सांख्यत्तर पद स्वीकृति के सम्बंध में, उप अभियंता के पद पर संविदा नियुक्ति के सम्बंध में, राजस्व निरीक्षक का 01 पद एवं राज उप निरीक्षक का 02 पद पर स्वीकृति के संबंध में, निगम के एमआईसी एवं सामान्य सभा मे पारित प्रस्तावों पर कार्यवाही न करने वाले विभाग प्रभारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के संबंध में, नगरपालिक निगम चिरमिरी के स्वच्छता शाखा में रासायनिक पदार्थ एवं स्वच्छता सामग्री क्रय करने के संबंध में, नगरपालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत सफाई मित्र, चालक, खलासी रखे जाने के संबंध में, नगरपालिक निगम चिरमिरी द्वारा सुलभ शौचालयों का रख-रखाव एवं संधारण हेतु एनजीओ/महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से वार्षिक निविदा आमंत्रित करने व पूर्व पारित संकल्प आंशिक संशोधन के संबंध में, पशु पंजीयन शुक्ल वसुली ठेका प्रदाय करने के संबंध में, कांजी हाउस शुक्ल वसूली ठेका प्रदाय करने के संबंध में, नीलम सरोवर पार्क का ठेका प्रदाय करने के सम्बंध में, अतिरिक्त व्यय राशि का भुगतान महापौर निधि से किए जाने के संबंध में, अतिरिक्त व्यय राशि का भुगतान पार्षद निधि से किए जाने के संबंध में, नगरपालिक निगम चिरमिरी के लोक निर्माण व भवन अनुज्ञा, विद्युत/यांत्रिकी, जलकार्य, उद्यानिकी, अग्निशमन, सामान्य प्रशासन विभाग एवं परिसम्पत्तियों के रख-रखाव विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु उच्च कुशल/कुशल/अर्धकुशल/अकुशल श्रमिक प्रदाय करने के संबंध में, निगम के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु उच्च कुशल/कुशल/अर्धकुशल/अकुशल श्रमिक प्रदाय के संबंध में, वार्ड क्रमांक 10 ईटा भट्ठा दफाई एवं 09 नंबर दफाई गेल्हापानी मे विभिन्न स्थलों में सीसी कार्य के संबंध में, निगम के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2017-18 एवं बजट वर्ष 2018 – 19 का अनुमानित आय व्यय की स्वकृति, शहरी विकास योजना जिला खनिज संस्थान न्यास जिला-कोरिया (छ. ग.) को नगरपालिक निगम चिरमिरी में आगामी पंचवर्षीय योजना हेतु निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजने के संबंध में व अन्य विषयों पर लगभग 6 घंटो के विशेष चर्चा के बाद सर्व सम्मति से सारे विषयों को पारित किया गया।

बैठक में महापौर सहित एमआईसी सदस्य विजय चक्रवर्ती, राजतदत्ता, रज्जाक खान, मनोज भोय, हरभजन सिंह, नीलांचल रावल, रजनी प्रजापति, फिरोजा बेगम, एमआईसी सचिव आनंद किंडो, आयुक्त खजांची कुमार, दिनेश शर्मा, श्याम देशपांडे, संजय दुबे, सम्मपा सिन्हा, कनक साय, उमेश तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, उमाशंकर साहू मौजूद रहे।

error: Content is protected !!