Advertisement Carousel

आधी रात को उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के खिलाफ राहुल का कैंडल मार्च, मोदी सरकार इसे रोकने कोई कदम नहीं उठा रही – राहुल गांधी

नई दिल्ली / उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू के कठुआ में हुई गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रात 12 बजे अपना कैंडल मार्च शुरू किया। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई नेता साथ में है। इस मार्च में राहुल गांधी के साथ प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ड वाड्रा भी दिखे। आपको यह भी बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस से इस मार्च के बाबत कोई इजाजत नहीं ली है।


मार्च के लिए सबसे पहले सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित करने के लिए कहा गया था। लेकिन बाद में सभी को मानसिंह रोड आने के कहा गया। मानसिंह रोड से कांग्रेस कार्यकर्ता इंडिया गेट के लिए निकले और इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि काफी शोर शराबे के धक्का मुक्की भी हुई। ज्यादातर लोग सेल्फी लेने के होड़ में धक्का मुक्की करते दिखे।


आपको बता दे कि मार्च से पहले राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा, ‘भारत के करोड़ों नागरिकों की तरह आज मेरा दिल भी दुखी है, महिलाओं का इस तरह से अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। न्याय की मांग और हिंसा के खिलाफ आज रात 12 बजे इंडिया गेट पर पहुंचे और मेरे साथ शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में भाग लें। ‘

इन दो मामलों के कारण कैंडल मार्च –

1 – उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर एक नाबालिग लड़की के साथ जून 2017 में कथित रेप का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि न्याय के लिए वह उन्नाव पुलिस के हर अधिकारी के पास गई है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि विधायक और उनके साथी पुलिस में शिकायत न करने का दबाव बनाते रहे हैं और इसी क्रम में उन लोगों ने 3 अप्रैल को उसके पिता के साथ मारपीट की, जिसके चलते हिरासत में उनकी मौत हो गई। लड़की ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की भी कोशिश की, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया।

2 – जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर देश भर में गुस्सा है। जम्मू कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें बकरवाल समुदाय की इस बच्ची का अपहरण, बलात्कार और उसकी हत्या को लेकर रोंगटे खड़ी कर देने वाले खुलासे हुए हैं।

इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘देश में जो हालात हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, मोदी सरकार को इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। देश की महिलाएं आज घर से निकलने में भी डर रही हैं। जहां भी हम देखते हैं, कहीं न कहीं किसी बच्ची को मारा जाता है, रेप किया जाता है। हम चाहते हैं कि महिलाएं यहां शांति और सम्मान के साथ जी सकें।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, यह राष्ट्रीय मामला है, ये राजनीति का मुद्दा नहीं है। यहां सब पार्टी के लोग खड़े हैं। यहां महिलाएं खड़ी हैं। मेरा यह है कि देश में जो हालात हैं, मोदी सरकार को इसे लेकर कुछ करना चाहिए।

error: Content is protected !!