Advertisement Carousel

SECL के डायरेक्टर पर्सनल से कांग्रेसियों ने की मुलाकात, स्थायित्व बचाने रखी मांग

कोरिया / कोल इंडिया एस.ई.सी.एल. बिलासपुर के डायरेक्टर पर्सनल आर एस झा के कोरिया एस.ई.सी.एल. चिरिमिरी दौरे के दौरान उनसे औपचारिक मुलाकात कर कांग्रेसजनों ने क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्या से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग रखी, इस हेतु कांग्रेस के ओम प्रकाश गुप्ता, मुखतेश्वर कुशवाहा व उनके साथियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा।

वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन में क्षेत्र की प्रमुख इन बातों को रखा गया है –

1- आर-2 खदान में जब कोयले का रिर्जव था एवं लाभ दे रहा था तो चिरमिरी क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में 223 कामगारों का स्थानान्तरण क्यों किया गया।

2. चिरमिरी क्षेत्र में घटती श्रम शक्ति को देखते हुए चिरमिरी क्षेत्र के सेवानिवृत मजदुरों से आवास खाली क्यों नही कराकर उन्हें आबंटित करने का निर्देश देते है जिससे चिरमिरी का स्थायित्व बन सके।

3. चिरमिरी क्षेत्र में मजदूर साथियों के साथ निवासरत सभी व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाये, क्योंकि चिरमिरी कोल डस्ट से यहां की जनता भी प्रभावित होती है।

4. डी.ए.वी एवं केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी में आम जनता के बच्चों को भी दाखिला दिया जाये।

5. चिरमिरी ओपन कास्ट की जमीन को नियमानुसार समतलीकरण कराया जाये एवं वहां नये बसाहट कराया जाये ताकि चिरमिरी का स्थायित्व बना रहें।

error: Content is protected !!