Advertisement Carousel

पिकप की स्पेशल चेम्बर से निकला 13 लाख का गांजा, आरोपी गांजा तस्कर गिरफ्तार

** 187.860 किलो ग्राम गांजा के साथ 01 आरोपी गांजा तस्कर गिरफ्तार
** पिकप वाहन के पीछे ट्राली के नीचे स्पेशल चेम्बर बना कर किया जा रहा था अवैध गांजा परिवहन
** 56 पैकेटों में भरा हुआ 187.860 किलों गांजा बरामद
** जप्त गांजा कि अनुमानित कीमत 13 लाख रूपया

कोण्डागांव / कोण्डागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया गया कि इस बार कोण्डागांव पुलिस ने पिकप वाहन के पीछे ट्राली के नीचे बने स्पेशल चेम्बर में छुपाकर रखे 56 पैकेटों में भरा हुआ 187.860 किलों ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसे आरोपी मलकान गिरी उड़ीसा से बिक्री हेतु रायपुर ले जा रहे थे। बरामद गांजा का अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये है।

आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अभिषेक पल्लव भा0पु0से0 के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन के पर्यवेक्षण में दिनांक 15.04.2018 को विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत् थाना केशकाल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही थी। चेंकिग के दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही एक लाल कलर की पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 04, जी.ए.8450 को रोककर चेकिंग की गई व पूछताछ करने पर अपना नाम गौरव मांझी पिता जगनाथ मांझी जाति बुमिया उम्र 45 वर्ष निवासी चपकाकारी पोस्ट पंचवटी थाना जिला मलकान गिरी उड़ीसा का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे ट्राली के नीचे बने स्पेशल चेम्बर में छुपाकर रखे 56 पैकेटों में भरा हुआ 187.860 किलों ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे आरोपी मलकान गिरी उड़ीसा से बिक्री हेतु रायपुर ले जा रहे थे। बरामद गांजा का अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते पाये जाने से थाना केशकाल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2018 धारा 20-सी नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

error: Content is protected !!