दिल्ली / फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष नेताओँ से कहीं आगे। “बर्सन कोह्न एंड वोल्फ द्वारा जिनेवा में जारी एक अध्ययन रिपोर्ट वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक” के मुताबिक 43 मिलियन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी को करते हैं फॉलो।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं।एक नये अध्ययन के मुताबिक फेसबुक पर 4.32 करोड़लोग पीएम मोदी को लाइक करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2.31 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ‘फेसबुक पर विश्वनेताओं’ पर किए गए एक नये अध्ययन में यह खुलासा किया गया है। यह अध्ययन बुर्सन कोहन एण्ड वोल्फे ने जारी किया है।
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि…..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेसबुक पर विश्व नेताओं में सर्वाधिक लाइक करने वाले नेता हैं। वही लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ उनसे जुड़े पीएमओ इंडिया भी फेसबुक पर चौथे स्थान पर है।
