कोरिया / आज शाम को 6:00 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के चिरमिरी में होने वाले रोड शो और आम सभा के ठीक 3 घंटे पहले चिरमिरी में तेज आंधी और पानी ने कार्यक्रम के ऊपर संदेह के बादल छा गए हैं।

तेज आंधी और पानी से शहर में लगे कई पोस्टर और बैनर उखड़ गए हैं और रोड पर आ गए हैं। वही लगातार हो रही बारिश के कारण रोड शो और बाइक रैली होने में संदेह मंडरा रहा है।

पानी के डर से मुख्य मार्ग को छोड़कर सर छिपाने पुलिसकर्मी इधर-उधर भागे।

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह जगह बनाए गए स्वागत पंडाल भी तेज आंधी और बारिश में धराशाई हो गए।

शहर में लगे मुख्यमंत्री के स्वागत द्वार भी तेज आंधी में टूट कर जमीन पर धराशाई हो गए।

