रायपुर / अक्सर संबोधन के दौरान नेताओं की जबान फिसलते आपने देखी होगी। इसे अति उत्साह भी आप कह सकते है। न जाने वो कौन सी जल्दबाजी रहती है हमारे नेताओं को जो कभी कुछ ऐसा कह जाते है जिसके बारे में उन्होंने खुद कभी नहीं सोचा होता है।
फिलहाल ताजा मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है और अब वह एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता चरणदास महंत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भरी मंच से शहीद बता दिया है।
दरअसल वीडियो के अनुसार कांग्रेसी नेता चरणदास महंत कांग्रेस का बखान कर रहे थे और यह कहते हुए की देश के लिए इंदिरा गांधी शहीद हुई, राजीव गांधी शहीद हुए इसी कड़ी में वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी शहीद बता दिए।
बता दे कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के कोटमी कार्यक्रम का यह वीडियों अंस है। उसी दौरान उद्बोधन के वक्त चरणदास महंत की जबान फिसली है।
