Advertisement Carousel

कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, सोशल मीडिया पर जारी कर दी इस्तीफे की खबर

कोरिया / जिला बैकुंठपुर चरचा क्षेत्र के युवा कांग्रेसी के नेता व कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने अपने पद व कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

बता दे कि भूपेंद्र यादव ने यह इस्तीफा सोशल मीडिया के द्वारा पोस्ट कर जारी किया।

उल्लेखनीय है कि इस पोस्ट में भूपेंद्र यादव ने लिखा है कि…

नगर पालिका शिवपुर चरचा क्षेत्र के समस्त सम्माननीय कांग्रेसजनों नागरिकों का मैं हृदय से सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे अपना असीम प्यार को सम्मान दिया, किंतु वर्तमान परिस्थितियों मैं मुझे विवश होकर कतिपय कारणों से…मैं अपने कांग्रेस नगर अध्यक्ष पद से एवं कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हूं ।

जो की सत्य है,
धन्यवाद कांग्रेस परिवार!!

अभी तक उन कारणों का पता नही चल पाया है जिन वजह से भूपेंद्र यादव ने यह बड़ा कदम उठाया है। हालाकि सोशल मीडिया में तमाम तरह के अफवाहें वायरल जरूर हो रही है जिसे आप सही नही मान सकते, जब तक कि स्वयं भूपेंद्र यादव इस बात की पुष्टि न कर दे।

error: Content is protected !!