कोरिया / नगर पालिका शिवपुर चरचा के प्रशासनिक लापरवाही व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की मनमानी से क्षेत्र के नागरिकों को हो रही असुविधा व उनके समस्याओं के समाधान हेतु राजेश सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा व गिरवर धारी सिंह मंडल अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुर चरचा के नेतृत्व में नगर पालिका के भाजपा समर्थित दसों पार्षदों व 5 एल्डर मैन ने ज्ञानपुंज कुल मित्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवपुर चर्चा को ज्ञापन देकर तत्काल 20 दिनों की अवधि में समस्याओं के समाधान की मांग की व समाधान ना होने की स्थिति में उग्र प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।
ज्ञापन से संबंधित मुख्य मांगे…
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय से से फूलपुर तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, नगरपालिका के खराब पड़े JCB ट्रैक्टर अन्य वाहनों का तत्काल मरम्मत कार्य कराया जावे, भागीरथी नल जल योजना के हितग्राहियों को तत्काल जल कनेक्शन प्रदान किया जाए, नगरपालिका के अपूर्ण निर्माण कार्य सामुदायिक भवन निर्माण, जूना पारा मुक्तिधाम, नाली निर्माण आदि कई आवश्यक निर्माण कार्यों को शीघ्र संपन्न किया जाए, नए लगाए गए हैंडपंपों मैं चारों तरफ चबूतरा बनाया जाए, नियमित साफ सफाई एवं मच्छरों के रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाए ताकि पूर्व के भाती नगर पालिका क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप न फैल सके, उज्ज्वला योजना स्मार्टफोन प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण आयुष्मान भारत भागीरथी नल जल योजना का विधिवत फार्म भरकर हितग्राहियों को लाभ दिलाया जावे जैसी मांगे शामिल थी।
राजेश सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा व नगर पालिका के समस्त भाजपा समर्थित पार्षद एल्डरमैन ने कहा की नई सोच नई उम्मीद का नारा देने वाले नई परिषद ने जनता के साथ धोखा किया है। अधिकांश काम बंद पड़े हैं नगर पालिका का जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मनमानी कर रहे हैं। विगत कई वर्षों से अधिकांश विकास कार्य ठप पड़े हैं। पालिका क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है किंतु किसी भी वार्ड में नियमित रूप से पानी नहीं मिलता साफ सफाई भी नहीं होती। पूर्व परिषद कार्यकाल के अधिकांश कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं पेंशनधारी बुजुर्ग को समय पर पेंशन नहीं मिलता बरसात का मौसम समीप है किंतु अभी तक नालियों की साफ सफाई नहीं की गई नगर पालिका कि इस लापरवाही का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर अभिजीत सिंह पार्षद, सत्या रेडी, अरुण जायसवाल, बद्री प्रसाद एल्डरमैन, रवीश गुप्ता, रंजन शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वह युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे
