Advertisement Carousel

जामवंतपुर के पास दुर्घटना, ट्रक का पहिया चढ़ा महिला के सर पर, मौके पर महिला की मौत, घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे विधायक बैठे धरना पर

बलरामपुर-रामानुजगंज से वसीम बारी की रिपोर्ट / आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है, करीब 10 बजे लक्ष्मी महंत उम्र लगभग 60 वर्ष अपने पति सुभाष महंत के साथ अपने दो चक्का वाहन से अपने ग्राम सुभास नगर जा रहे थे, तभी जामवंतपुर के पास रामानुजगंज से आ रही ट्रक के ठोकर मारने से दोनों सवार रोड पर गिर पड़े, जिसके बाद लक्ष्मी महंत के सर के ऊपर ट्रक का चक्का चढ़ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वही एक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है उसकी भी हालत नाजुक बनी है, घटना के बाद मौके पर एक स्कार्पियो भी पहुंचा, जिसने अपने आप को पुलिस बताते हुए ट्रक को वह से बलरामपुर की ओर लेकर चले गए, जिसके बाद से नकली पुलिस बन कर गाड़ी ले जाने वाली घटना के बाद पब्लिक आक्रोशित होकर चक्का जाम कर रही है, पुलिस बल मौके पर पहुँची है।

विधायक बृहस्पति सिंह बैठें धरनें पर – बलरामपुर में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना का मामला काफी बड़ा हो गया है, सुबह बाइक सवार लोगों को अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी थी, जिसके बाद मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई थी, इस घटना के बाद अचानक नकली पुलिस वाले पैदा हुए और स्कार्पियो में सवार पुलिसवाले महिला की जान लेने वाले ट्रक को लेकर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के विधायक बृहस्पत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विधायक धरने पर बैठ गए, विधायक का कहना है कि जब तक ट्रक को पुलिस वाले मौके पर लेकर नहीं आते हैं, तब तक उनका धरना खत्म नहीं होगा और तब तक चक्का जाम जारी रहेगा खबर लिखे जाने तक इलाके में आक्रोश का माहौल देखा गया। वहीं फिलहाल पुलिस बल के जवान काफी तादाद में मौजूद हैं सवाल यह खड़ा हो रहा है कि भला नकली पुलिस वाले बनकर कैसे और किसके साथ ट्रक को लेकर लोग फरार हो गए।

मृतका के परिजनों को तत्काल सहायता राशि तहसीलदार रामानुजगंज के द्वारा नगद 15000 और 10,000 का चेक दिया गया है। ट्रक लखनपुर का बताया जा रहा है जिसे बलरामपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!