Advertisement Carousel

रेवा बाहरी है, उस क्षेत्र के मतदाता ही नही हैं – योगेश शुक्ला, देखें वीडियों

कोरिया / कोरिया जिला पंचायत से निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 कूड़ेली के हाई प्रोफाइल सीट पर घमासान मची हुई है। इस सीट के लिए भाजपा से मंत्री प्रतिनिधी रेवा यादव और कांग्रेस के रामकृष्ण साहू ने भारी लाव लस्कर के साथ नामंकन दाखिल कर दिया है और उसके बाद अब तीखी बयान बाजी का दौर प्रारम्भ हो चुका है।

आपको बता दे कि पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला ने भाजपा प्रत्यासी रेवा यादव को बाहरी प्रत्यासी करार दिया है उन्होंने कहा है कि रेवा मतदान क्षेत्रों के मतदाता ही नही है और हमारा प्रत्यासी उसी क्षेत्र का है। भाजपा को और मंत्री भईया लाल को कोई और उस क्षेत्र में प्रत्यासी नही मिला।

और क्या कहा वीडियों देखें…

आपको बता दे कि वर्ष 2018 के अंत में ही छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए इस सीट में घमासान दिखाई देना लाजमी है।

error: Content is protected !!