Friday, March 21, 2025
Uncategorized 1 जुलाई को प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन : आप,...

1 जुलाई को प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन : आप, 29 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव

-

रायपुर / आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत ठाकुर ने कहा कि, ’14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के दौरान वे टिकट लेकर एयरपोर्ट गए थे, हमारे तमाम साथियों की चेकिंग भी की गई। इसके बाद हम ज्ञापन सौंपने लॉबी में गए थे, लेकिन ज्ञापन न लेने पर हमने अपने रुमाल दिखाए, जिस पर हमारे 14 साथियों को न केवल गिरफ्तार किया गया, बल्कि कई गैरजमानती धाराएं लगा दी गईं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘जेल के अंदर उनके साथियों को हत्या और बलात्कार के आरोपियों के साथ रखा गया, पहले से भरे बैरक में ठूस-ठूस कर रखा गया। सोने के लिए चादर और ओढ़ने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया। ‘उनके साथियों को 55 अपराधियों के साथ बैरक में रखा गया। इतना ही नहीं कपड़े तक उतारने की कोशिश की गई और अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया।’

14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे के दौरान आप नेताओं को काले झंडे दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। पार्टी के प्रदेश संयोजक सहित 14 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिन्हें 11 दिन बाद सोमवार को रिहा किया गया है।

आप नेताओं ने प्रदेश में अघोषित आपातकाल का आरोप लगाते हुए 1 जुलाई को 90 विधानसभा में मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन का एलान किया है। साथ ही 2 जुलाई को सभी आप नेता और कार्यकर्ता सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और 29 जुलाई को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसके साथ ही आप नेताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत मानव अधिकार आयोग में करने की भी बात कही।

Latest news

एचडीएफसी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर ने की लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 20 मार्च – रायपुर पुलिस ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले...

छत्तीसगढ़ में बाघों की घटती संख्या पर सांसद बृजमोहन चिंतित, टाइगर रिजर्व विस्तार की मांग

बाघ सहित वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाए...

शाहरुख खान और बड़ी कंपनियों के खिलाफ रायपुर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज

रायपुर, छत्तीसगढ़ – अभिनेता शाहरुख खान और कई नामी कंपनियों के खिलाफ रायपुर...
- Advertisement -

बीजापुर और कांकेर में बड़ी नक्सल मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

रायपुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा और कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्रों...

पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी

बीजापुर, 20 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!