** छत्तीसगढ़ के हर वर्ग में असंतोष, सरकार बनी हुई है गूंगी-बहरी : कांग्रेस
रायपुर / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग एवं क्षेत्र के लिए भारी पड़ती जा रही है। इस सरकार से अब हर कोई खिन्न है, यहां तक की सर्वथा अनुशासन एवं कठिन परिस्थितियों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले पुलिस विभाग के परिजनों ने भी भारी सरकारी दबाव के बावजूद अपनी अभिव्यक्ति को आंदोलन के जरिए सरकार के समक्ष प्रदर्शित किया है। जो अपने आप में एक उदाहरण है, मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाएं, मितानित, कोटवार कर्मचारी एकजुट एवं मुखर होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। हर ओर असंतोष के स्वर उभर रहे हैं, चाहे अनियमित कर्मचारी हों, दैनिक वेतनभोगी अथवा संविदाकर्मी हों, सभी सरकार द्वारा दिए गये आश्वासनों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
कांग्रेस ने हमेशा से ही जायज मांगों का समर्थन किया है। उसी का परिणाम है कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर सरकार को दबाव में ऐतिहासिक निर्णय लेना पड़ा। इसी तरह पुलिस कर्मियों के साथ हो रही ज्यादती के विरूद्व भी कांग्रेस उनके परिजनों के साथ खड़ी रही और सरकार को मांगों पर विचार करने के लिए बाध्य किया गया। सरकार की हठधर्मिता, नीतियों, सिद्धांतों, वादाखिलाफी एवं नाइंसाफी के विरूद्ध असंतुष्ट होकर कई संगठन आंदोलन में कूद चुके हैं और कई संगठन आंदोलन में कूदने तैयार खड़े हैं। लेकिन इन आंदोलनों को सरकार द्वारा तरजीह नहीं दी जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि यह सरकार अंहकार एवं संवेदनहीनता की हदें पार कर चुकी है और गूंगी-बहरी बनी हुई है। हर वर्ग सरकार से नाउम्मीदी का शिकार है और यह सरकार नागरिकों की मांगों को खारिज करते हुए आंदोलनों को नजरअंदाज कर रही है। आंदोलनों को कूचलने एवं जायज मांगों से मुंह फेरने वाली इस सरकार को चुनाव में जनता अवश्य सबक सिखाएगी।
