** कांग्रेस ही कर रहे हैं राहुल गांधी के आदेशों का उल्लंघन
कोरिया / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लोग ही कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के आदेशों का पालन नहीं करते और सरकार बनाने की सपने देख रहे हैं।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठन में तो असंतोष था ही पर अब ना ही छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के प्रभारी कि कोई सुनता है और ना ही कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कि कोई सुनता है। ग़ौरतलब है कि मई महीने में छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी ने भरी सभा में यह घोषणा की थी की किसी भी हालत में 15 अगस्त तक विधानसभा चुनाव के काँग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी परंतु ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही है।
जोगी प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के नाम पर केवल धन इकट्ठा करने के लिए नए-नए उपाय और तरीकों का ईजाद कर रही है, इसी श्रृंखला में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर आवेदन फॉर्म की जो योजना है यह भी धनोपार्जन के लिए ही दिखाई पड़ती है जिसका प्रमाण कई मीडिया चैनलों और समाचार पत्रों के माध्यम से मिलता है कि किस तरह आवेदन फॉर्म हेतु कांग्रेस के आवेदकों से पैसे वसूल किए जा रहे हैं। इसके पूर्व में भी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लेन देन की ख़बरें मीडिया के माध्यम से आती रही हैं।
संजीव अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या कांग्रेस का नया कार्यालय भी इसी प्रकार से पैसों की वसूली से बना है प्रतीक तो यही पड़ता है लेकिन कुछ भी हो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर रखा हुआ है और अब यह भी प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेतृत्व के आगे विवश हैं क्योंकि अब कांग्रेस पार्टी जन-जन की नहीं बल्कि केवल धन-धन की पार्टी हो गई है और पार्टी में गुटबाज़ी तो दूर एकक्षत्र राज दिखाई पड़ रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है।
