** एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिल्ली से बुलाकर पूर्व में हारे हुए पार्षद को चुनाव पूर्व टिकट के लालच में काँग्रेस में शामिल करवाकर कौन सा बहादुरी का काम किया है? – संजीव अग्रवाल
रायपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कहा कि एक बार फिर से छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के नेताओं ने उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपेक्षा की है क्योंकि चंद्रिका साहू, द्वारिका साहू और एवज देवांगन जैसे नेताओं जिनको जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पहले ही निकाल दिया है, ऐसे नेताओं को टिकट और पद का लालच देकर छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल, राहुल गांधी के आगे अपना नंबर बढ़ाने के लिए उनके सामने प्रवेश करवा रहे हैं। अब यह तो साबित हो गया कि काँग्रेस और उनके राहुल बाबा का कद कितना है?
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में जाने के बाद जकाँछ (जे) प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने पहले ही अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था। अब चुनाव से पहले ऐसी गतिविधियाँ स्वाभाविक हैं क्योंकि कुछ लोग विधायक के टिकट की लालच में आए, तो कुछ लोग बड़े पद की लालच में, जैसा कि आज एक हारे हुए पूर्व पार्षद और बिना किसी जनाधार वाले नेताओं को काँग्रेस पार्टी की ओर से शामिल किया गया है वो भी काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने। लेकिन इस से हमारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि श्री अजीत जोगी जी की पार्टी में निष्ठा-वान लोगों की फ़ौज है, जिसमें एक एक कार्यकर्ता 100 के बराबर है और सक्रिय है। जिन्हें पद और टिकट की लालसा है वो पार्टी से बाहर हो रहे हैं। इसीलिए “नहीं चलेगा कांग्रेस और भाजपा का छल, क्योंकि आ गया है छत्तीसगढ़ में जोगी का *”हल”*
