Advertisement Carousel

महाप्रबंधक ने सफाई कार्यों का किया औचक निरीक्षण, 25 लाख रुपए की दी तत्काल स्वीकृति

कोरिया / चरचा कालरी – एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बबन सिंह ने चरचा कालरी के प्रत्येक कालोनियों में स्वयं जाकर साफ सफाई के कार्यों का औचक निरीक्षण किया व तत्काल दिशा निर्देश दिए।

जांच के दौरान महाप्रबंधक के साथ बी के जेना सह क्षेत्र प्रबंधक चरचा आर ओ, डॉ सुजाता शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा, डॉक्टर अशोक बिराजी, मृत्युंजय कुमार वरिष्ठ अभियंता चरचा आर ओ, बी एस चौहान, सुरेश कुमार कार्मिक प्रबंधक चरचा आर ओ, श्रमिक नेता राजू मंडल, चंदन श्रीवास्तव, रघुपति मिश्रा, राम चंद्र गोप आदि उपस्थित थे।

बबन सिंह महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र ने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ ही हम अपने कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए सजग व प्रतिबद्ध हैं। पूर्व में चरचा कालरी में डेंगू पाया गया जो कि बेहद दुखद था। वर्तमान में डिसेंट हाउस कार्यक्रम के तहत कालरी के प्रत्येक कॉलोनी में प्रतिदिन साफ सफाई की जा रही है। प्रतिदिन के कचरे को भी ट्रैक्टर के द्वारा हटाया जा रहा है। साफ-सफाई के कार्यों को सुनियोजित तरीके से करने व गति देने के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है जो कि प्रतिदिन रिपोर्ट देती है। क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा मैं कीटनाशक दवाओं वह डेंगू के कीट के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त सिविल विभाग को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि वर्तमान साफ सफाई व्यवस्था के लिए दी गई है। प्रत्येक कालोनियों में प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। सफाई कर्मियों की संख्या भी दुगनी कर दी गई।

जांच के दौरान महाप्रबंधक बबन सिंह ने डॉ सुजाता शर्मा क्षेत्रीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा को डेंगू के लार्वा को समूल नष्ट करने के लिए विशेष पैकेज बनाकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा, जिसके तहत एक दवा कंपनी से अनुबंध किया जाएगा। जो की लगातार 1 साल तक समय-समय तक सिस्टेमेटिक तरीके से दवा का छिड़काव करेगी जिससे डेंगू के लारवा पूरी तरह नष्ट हो जाएगा।

चाक चौबंद है क्षेत्रीय चिकित्साल….. कालरी क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के पैर पसारने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा में डेंगू के उपचार संबंधी आवश्यक दवाओं व डेंगू की जांच से संबंधित संबंधित किट का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया गया है क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथी प्रतिदिन फॉकिंग भी कराई जा रही है।

पालिका अध्यक्ष ने लगाई गुहार…… महाप्रबंधक बैकुंठपुर क्षेत्र के द्वारा चर्चा कालरी के महाराणा प्रताप कॉलोनी में की जा रही सफाई कार्यों की जांच के दौरान नगर पालिका शिवपुर चरचा के अध्यक्ष ने पहुंचकर कालरी क्षेत्र के साथ ही समीप के पालिका क्षेत्र के ग्रामीण वार्डों में फॉकिंग कराने व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मदद मांगी जिस पर बबन सिंह महाप्रबंधक ने कहा कि कालरी क्षेत्र में प्राथमिकता के रूप में कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन उसके साथ ही समीपस्थ प्रभावित क्षेत्रों में भी हम पूरी तरह सहयोग करेंगे हम अपने सामाजिक दायित्व का पूरी तरह निर्वहन करेंगे। समस्त अधिकारियों की उपस्थिति के दौरान एक श्रमिक नेता ने पालिका के द्वारा लगाए गए पानी कनेक्शन के स्टैंड पोस्ट मैं नल न रहने की वजह से काफी मात्रा में पानी बहने व आज पास कीचड़ होने की बात कही जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा की पालिका द्वारा प्रतिदिन 100 से भी अधिक नल लगवाए जाते हैं गौरतलब है की पालिका के द्वारा प्रतिदिन सौ की संख्या में नल अगर लगाए जाते हैं तो इस तरह महीने में ढाई हजार से भी ज्यादा की संख्या में नल खरीदे गए होंगे जिसका भुगतान बिल नगर पालिका में होना चाहिए किंतु ऐसा नहीं है वास्तविकता तो यह है कि 10 से 15 नल लगाए जाते हैं और दिखावे के लिए सौ नल की बात कही जाती है नगर पालिका शिवपुर चरचा में वैसे भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है सामान खरीदा नहीं जाता बल्कि इसके विपरीत फर्जी बिलों का भुगतान हो जाता है।

error: Content is protected !!