रायपुर / दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा रायपुर एयरपोर्ट से शहर के चौक-चौराहों को पार करते हुए पुराना भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची। जिसके बाद उसे प्रदेश के सभी 27 जिलों के लिए बंटवारा किया, फिर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री और भाजपा के जिलाध्यक्ष को अस्थि कलश सौपा गया।
बता दे कि सबसे पहले इस कलश यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रमेश बैस, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, छगन मुंदड़़ा, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी समेत अनेक मौजूद रहे।
यह भी बता दे कि अस्थि कलश को दिल्ली से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धमरलाल कौशिक, मंत्री केदार कश्यप और राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय रायपुर लेकर पहुंचे थे।

कोरिया में अस्थि कलश यात्रा कल…
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में स्व.अटलजी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के बाद अस्थि का विसर्जन करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा गुरुवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में निकाली जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है इसीके तहत बैकुंठपुर में भी यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया गया है। बैकुंठपुर में अस्थि कलश यात्रा प्रेमाबाग परिसर से प्रातः 9 बजे शुरू होगी जहां पर की पूरे बैकुंठपुर विधानसभा के लोग उपस्थित होकर अपनी श्रद्धाजंलि देंगे।
प्रेमाबाग से प्रारंभ यह यात्रा शहर के अनेक प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए चरचा के लिए प्रस्थान करेगी और वहाँ से नागपुर, चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, नईलेदरी तक जाएगी और यहां अस्थि को हसदेव नदी में प्रवाहित किया जायेगा।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवहरे ने नगर के गणमान्य, नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों से भी अस्थि कलश यात्रा के दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।
