Advertisement Carousel

दुर्ग चिरिमिरी ट्रेन में AC व रिजर्वेशन कोच बढ़ाने की ADRM से रखी मांग

कोरिया / बीते दिनों चिरमिरी रेलवे स्टेशन में आयोजित चिरमिरी नागपुर रेल लाइन के भूमि पूजन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रवक्ता शिवांश जैन ने चिरिमिरी दुर्ग ट्रेन में अतिरिक्त रिजर्वेशन एसी कोच लगवाने की मांग की है।

गौरतलब है कि चिरिमिरी से दुर्ग जाने वाली ट्रेन में रिजर्वेशन कोच अधिकांश फुल रहता है जिससे की क्षेत्र के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और रिजर्वेशन नहीं मिल पाता यदि एक या दो अतिरिक्त रिजर्वेशन कोच को बढ़ा दिया जाए तो चिरमिरी के यात्रियों निश्चित रूप से राहत मिलेगी एवं इस ट्रेन की पूर्ण सार्थकता रहेगी।

इसी के साथ शिवांश जैन ने नागपुर हाल्ट में अंबिकापुर जबलपुर ट्रेन रोकने की मांग भी एडीआरएम से रखी है।जिसमें सकारात्मक जवाब देते हुए एडीआरएम ने बात को आगे उच्च अधिकारियों और उचित फोरम में ले जाने की बात कहकर उन्हें आश्वासन दिया है। शिवांश जैन द्वारा लगातार चिरिमिरी के विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं को लेकर इस प्रकार की पहल और प्रयास यह दर्शाते हैं की वे सकारात्मक सोच के युवा है जो सदैव शहर के विकास के लिए चिंतन करते रहते हैं।

error: Content is protected !!