कोरिया / सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर आधारित 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले में 4 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2019 तक किया गया। जिसका समापन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन ग्राउंड बैकुंठपुर में किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन में बने नवनिर्मित जिम्नेशियम का लोकार्पण किया। तत्पश्चात यातायात समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैकुंठपुर विधानसभा श्रीमती अंबिका सिंहदेव व अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर अशोक जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव योगेश शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर व स्वागत गीत के माध्यम से किया गया।
स्वागत पश्चात पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन वाचन करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 4 फरवरी 2019 को पुलिस लाइन ग्राउंड बैकुंठपुर से क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव जी ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट रैली को रवाना कर किया। द्वितीय दिवस विभिन्न विद्यालयों में संचालित स्कूली वाहनों की जांच की गई ,मार्गदर्शन शिक्षा संस्थान के छात्रों व नर्सिंग के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों, कानून एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी यातायात संबंधित समस्या का समाधान किया गया, बिना नंबर के वाहनों में नंबर लिखवाने का कार्य व ऑटो चालकों एवं मालिकों को यातायात की जानकारी प्रदान की गई। तृतीय दिवस शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी, विद्यालयीन छात्रों हेतु निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन, बड़ी बाजार चिरमिरी बस स्टैंड में ग्रीन कार्ड कैंप का आयोजन, चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में घूम -घूम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से एवं पंपलेट वितरण कर आमजन को बेहतर यातायात के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया। चतुर्थ दिवस बैकुंठपुर बाजार में यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण, जिला परिवहन कार्यालय के सामने ग्राउंड में लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। पंचम दिवस केंद्रीय विद्यालय झगराखांड़ के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी ,सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर व ग्रीन कार्ड कैंप का आयोजन, मनेंद्रगढ़ शहर में जागरूकता रथ एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से घूम -घूम कर पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों से आमजन को अवगत कराना। षस्टम दिवस बैकुंठपुर बस स्टैंड के सामने यातायात कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर के साथ ग्रीन कार्ड कैंप का आयोजन किया गया पटना नगर के प्रमुख चौराहे आदर्श चौक में कैंप लगाकर नगरवासियों एवं बाजार आने जाने वाले लोगों को पंपलेट वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। सप्तम दिवस बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता रथ के माध्यम से घूम-घूम कर एवं पंपलेट वितरण कर नगर वासियों को यातायात के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया। साथ ही बताया कि यह अभियान पूरे वर्ष भर निरंतर जारी रहेगा जिससे कि लोग यातायात के प्रति जागरूक हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमि आ सके।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता ने कहा कि हमें पूर्ण रूप से यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, तेज गति से लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाना चाहिए, सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना है, वाहन चलाते समय सचेत रहें , सजग रहें जिससे की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका सिंह देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो रहा है सड़क सुरक्षा का नहीं आप जिस दिन, जिस समय भी सड़क पर चलें नियमों का पालन करें एवं अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
कार्यक्रम के अगले क्रम में यातायात सप्ताह के दौरान विशेष रूप से सहभागी बने गणमान्य जनों, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के अधिकारियों, विभिन्न संस्थाओं से आये प्राचार्य एवं प्रभारी शिक्षक गण, निर्णायक मंडल सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए थाना प्रभारी एवं स्टाफ, यातायात के अधिकारी /कर्मचारी सहित सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ज्ञानकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल बैकुंठपुर के छात्रों द्वारा शानदार स्ट्रीट प्ले का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने सभी मंचासीन अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सैनिक महेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा ने किया ।
उक्त समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी कर्ण कुमार उके, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ अनुज कुमार, जिला सेनानी नगर सेना शेखर नारायण बोरवड़कर, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पीतांबर दिलहरे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रंजीत एक्का, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, यातायात प्रभारी महेश्वर पैकरा, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी गण, गणमान्य नागरिक गण सहित विभिन्न संस्थाओं से आए एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के कैडेट्स व स्वयं सेवक के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी व विद्यालयीन छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
