Advertisement Carousel

नागपुर हाल्ट-चिरमिरी न्यू रेल लाईन अविलंब प्रारंभ करने PM मोदी से गुहार

कोरिया / रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पिछले वर्ष के रेल एवं छत्तीसगढ़ के बजट में साझा वित्तीय मंजूरी प्राप्त नागपुर हाल्ट-चिरमिरी न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का कार्य स्वयं हस्तक्षेप कर अविलंब प्रारंभ करने की गुहार लगाई है।

उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का विधिवत् शिलान्यास शुभारंभ रेलमंत्री एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हरदी बाजार कोरबा के सार्वजनिक समारोह 24 सितम्बर 2018 को किया जा चुका है, किंतु इसके बाद संबंधितों के मुँह फेर लेने से व कार्य प्रारंभ न होने से उपजे व्यापक असंतोष के कारण बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि उनके पत्र को गंभीरता से लेते हुए इस परियोजना की दिशा में कार्य प्रारंभ करा दिया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव में संबंधित सरगुजा एवं शहडोल संभाग सहित सम्पूर्ण कोयलांचल के लाखों नागरिकों का प्रबल समर्थन केन्द्र सरकार को निश्चय ही प्राप्त होगा। श्री पटेल ने अपने ज्ञापन में स्मरण कराया है कि रेल मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन के साझा वित्तीय मंजूरी वाली चिरमिरी-नागपुर हल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना को यथाशीघ्र प्रारंभ करने 24 सितम्बर 2018 को शिलान्यास-शुभारंभ किया गया था, साथ ही इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को दो वर्ष के भीतर पूर्ण कर इस नवीन रूट में रेल यातायात हर हाल में प्रारंभ कर दिए जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किंतु कई माह की लम्बी अवधि बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा कि उक्त रेल परियोजना पर होने वाले 114 करोड़ रूपए की लागत का आधा-आधा 57-57 करोड़ रूपए का खर्च रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वहन करने की साझा वित्तीय मंजूरी विगत् केन्द्र व राज्य के अलग-अलग बजट में स्वीत की जा चुकी है, जिसे क्रियान्वित करने 24 सितम्बर 2018 को केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरदी बाजार कोरबा में वीडियो कन्फ्रेंसिंग द्वारा तथा चिरमिरी रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित सार्वजनिक समारोह द्वारा विभिन्न रेल सुविधाओं सहित चिरमिरी-नागपुर हल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का शुभारंभ कर दो वर्ष के भीतर इसे पूर्ण कर लिए जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किंतु 6 माह से ज्यादा की अवधि बीत जाने पर भी मौके पर कोई तैयारी दिखाई नहीं देने से सरगुजा और शहडोल संभाग के आशान्वित व प्रतीक्षारत् लाखों नागरिक न केवल स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, बल्कि उनमें घोर निराशा व असंतोष व्याप्त है।

श्री पटेल ने प्रधानमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप कर चिरमिरी-नागपुर हल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का जमीनी स्तर पर कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने की गुहार लगाई है, ताकि निर्धारित और घोषित दो वर्ष की अवधि के भीतर क्षेत्रवासी इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना से लाभान्वित हो सकें।

error: Content is protected !!