Advertisement Carousel

चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति शुरू कर देती है – अमित शाह

Bengaluru: BJP National Preisdent Amit Shah speaks at a press conference during his three day visit to Bengaluru on Monday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI8_14_2017_000091A)

नई दिल्ली / ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा की ओर से भारतीय वायुसेना की एयरस्‍ट्राइक पर उठाए गए सवालों पर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को सैम पित्रोदा के इस बयान पर देश की जनता, शहीदों के परिवारों और जवानों से माफी मांगनी चाहिए. उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए यह भी कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति शुरू कर देती है.

शाह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एयर स्ट्राइक पर उठे सवालों का जवाब मांगा था. किसने सवाल उठाए थे, आप किस पर सवाल उठा रहे हैं? आपको इनका जवाब देना चाहिए. यूपी में कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था कि आप खून की दलाली करते हो. आप किसको खुश करना चाहते हो? पूरा देश इसे समझता है.

जेएनयू में जब नारे लगते हैं तो आप वहां भी पहुंच जाते हो. ये भी वोट बैंक की राजनीति है. कल जो बयान आया उससे कांग्रेस ने किनारा कर लिया. जनता इसे बखूबी समझती है. कभी बीके हरिप्रसाद, कभी दिग्विजय सिंह, कभी कपिल सिब्बल, नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को व्यक्तिगत बयान बता देते हो. इन्हें कुछ नहीं होता. ये कांग्रेस अध्यक्ष के इर्द गिर्द बने रहते हैं. देश की जनता इसे समझ चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है औरदेश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है. ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान आया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्‍होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं?

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद हमने आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है और हम डटकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं. यूपीए शासनकाल में कई बम धमाके देश भर में हुए और आपकी पालिसी की तहत बातचीत का रास्ता अपनाया और क्या परिणाम निकला? इसका भी जवाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को देश की जनता के सामने देना चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता का ही परिणाम है कि जब हमारे जवान सफल एयर स्ट्राइक करके वापस आये और पाकिस्तान ने दुनिया में कोहराम मचाना शुरू किया तो उस समय भी पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी और पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया. बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि मैं देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा ही इस देश को सुरक्षा दे सकती है. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है और पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम कर सकती है.

पित्रोदा ने मांगे थे एयरस्‍ट्राइक के और सुबूत –
बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयरस्‍ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने कहा है, ‘अगर उन्‍होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्‍य मुहैया करा सकते हैं. इसे पुख्‍ता कर सकते हैं.’ उन्‍होंने कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया में इस एयरस्‍ट्राइक को लेकर दूसरा ही पक्ष है. भारत के लोगों को भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस कार्रवाई के तथ्‍य जानने का अधिकार है.

सैम पित्रोदा ने कहा है, ‘मैं इस बारे में कुछ अधिक जानना चाहता हूं क्‍योंकि मैंने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स समेत अन्‍य अखबारों में कुछ रिपोर्ट पढ़ी हैं. क्‍या हमने सच में हमला किया? क्‍या हमने सच में 300 आतंकियों को मारा? मैं यह नहीं जानता.’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘एक नागरिक होने के कारण मुझे यह जानना का हक है और अगर मैं इसके बारे में पूछ रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्‍ट्रवादी नहीं हूं या इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इस तरफ हूं या उस तरफ.’

error: Content is protected !!