Advertisement Carousel

टेंकर में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास में 2 झुलसे, हालत समान्य

अम्बिकापुर / खबर है कि सरगुजा अम्बिकापुर
के अम्बेडकर चौक में पेट्रोलियम प्रदार्थ से भरे एक टैंकर मे आग लगने से आस पास हडकंप मच गया।

हांलाकि फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है और आग बुझाने के दौरान आग मे झुलसे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियो को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां दोनो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के अम्बेडकर चौक स्थित आरबी पेट्रोल पंप मे आज एक टैंकर पेट्रोलियम प्रदार्थ लेकर पहुंचा। टैंकर के दो भाग मे पेट्रोल और दो भाग मे डीजल था। तभी वहां के सेल्स मैन ने टैंकर मे आग सुलगते देखा और फिर वहां हडकंप की स्थिती बन गई। कुछ आग लगते ही वहां से भाग खडे हुए तो किसी कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड का फोन किया। फायर ब्रिगेड की टीम काफी तेज गति से मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटो पर आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन फायर ब्रिगेड आने के पहले आग बुझाने की कोशिश मे टैंकर का सहचालक और पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी आग मे झुलस गया है। वैसे दोनो की हालत ठीक बताई जा रही है।

error: Content is protected !!