कोरिया / संस्था के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा जिला अस्पताल बैकुंठपुर में नर्सेस दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम जिला अस्पताल बैकुंठपुर के समस्त नर्सों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार भेंट कर नर्सों को सम्मानित किया गया।
बता दे कि नर्सों की सेवा करने से ही मरीज स्वस्थ रहते एवं अस्पताल में मरीजों को ठीक करने में नर्सों की अहम भूमिका होती है।
नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य गॉडसन किशोर प्रियांशु सिंह के साथ समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थित रही है। अस्पताल के नर्सों ने अपने कार्यों का अनुभव विद्यार्थियों को बताया कि हमे हमेसा मरीजों के साथ कितनी सहजता बरतनी पड़ती है।
विद्यार्थियों को संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने कहा कि आप पढ़ाई के साथ कुछ वक्त अस्पताल में जा कर मरीजों के साथ रह कर उनकी अच्छे से सेवा करें और मरीजों को किस समय क्या क्या देना है इसकी अच्छे से जानकारी लें और उनकी देखभाल अच्छे से करें एवं अपने शरीर को को स्वस्थ रखना कितना आवश्यक है यह बताए। इस प्रकार छोटी छोटी बातों पर ध्यान रखना ही मरीजों को स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों में अपर्णा अरशिफा मेहनाज ज्योति के साथ समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। साथ ही सहायक प्रध्यापिक में मलती सिंह, पुष्पांजलि मानिकपुरी, स्वेता कश्यप, अनिता इत्यादि का कार्यक्रम करने में सराहनीय योगदान रहा।

