Advertisement Carousel

हिंदुस्‍तान विजयी हुआ, देश ने इस फकीर की झोली को भर दिया है. देश के नागरिकों को सिर झुकाकर नमन – मोदी

00 बीजेपी ऑफिस पहुंचे पीएम मोदी, फूलों की बारिश के बीच हुआ स्वागत, लगे जय श्रीराम के नारे , मोदी ने रचा नया इतिहास 

चरणों में संपन्न हुए चुनाव के बाद गुरुवार की सुबह से आ रहे रुझानों ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत और केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की ओर इशारा कर दिया। रुझानों के बाद जीत का ऐसा माहौल बना कि पीएम मोदी को विदेश से भी बधाइयां आने लगी। देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह के बीच दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल जारी है। जबर्दस्त स्वागत के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भगवा रंग में सजे भाजपा कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया।



पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंच के पास पहुंचे। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। भाजपा मुख्यालय में मंच पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार जोश देखा जा रहा है। कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। पार्श्व में फिल्म बाहुबली के गीत के बीच पीएम मोदी का बयान भी चल रहा है- अबकी बार, 300 पार। जीत के जश्न के बीच पीएम मोदी और अमित शाह पर पुष्पवर्षा हो रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने विक्ट्री साइन बनाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। यहां अमित शाह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि – 
-पीएम मोदी के तूफानी दौरे जीत का आधार
– पीएम मोदी महाविजय के महानायक हैं
– यह आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक जीत है
– ये सबका साथ-सबका विकास नीति की जीत है
– यूपी में सपा-बसपा को भी हराकर भारतीय जनता पार्टी जीती
– आने वाले दिनों में परिवारवादी, जातिवादी पार्टियों का कोई महत्‍व नहीं रहने वाला
– बंगाल में जुर्म और अत्‍याचार की हार हुई है
– बंगाल में बीजेपी को 18 सीटों को हासिल हुईं
– देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग की हार हुई है
– आज देश की जनता ने मोदी जी की नीतियों को मन खोलकर आशीर्वाद दिया
– पीएम मोदीजी के नेतृत्व पर अपार विश्वास के लिए करोड़ों कार्यकर्ताओं और 125 करोड़ जनता का धन्यवाद करता हूं।
-आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है।
-कई मायने में यह जीत ऐतिहासिक जीत है, देश में 50 साल बाद पहली बार कोई पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री आया है।  
-मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि 50 साल की लड़ाई करने के लिए तैयार रहें। देश के 17 प्रदेशों में जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।


पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्‍वयं मेघराज भी इस विजय उत्‍सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं. हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे. देश के कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया. मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को इस लोकतंत्र व्‍यवस्‍था को संभालने वाले हर किसी को उत्‍तम तरीके से व्‍यवस्‍था देने के लिए बहुत उत्‍तम तरीके से हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. मैं चुनाव आयोग, सुरक्षाबलों को इस लोकतंत्र व्‍यवस्‍था को संभालने वाले हर किसी को उत्‍तम तरीके से व्‍यवस्‍था देने के लिए बहुत उत्‍तम तरीके से हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. महाभारत का युद्ध समाप्‍त होने के बाद भगवान कृष्‍ण ने कहा था, मैं किसी के पक्ष में नहीं था. मैं तो केवल हस्‍तीनापुर के लिए उसके पक्ष में खड़ा था. आज हिंदुस्‍तान विजयी हुआ है. आज जनता-जनार्दन विजयी हुई है. मैं पहले दिन से कह रहा था कि यह चुनाव कोई नेता या दल नहीं, देश की जनता लड़ रही है. हम इस विजय को जनता-जनार्दन के चरणों में समर्पित करते हैं. मैं इस लोकतंत्र के उत्तव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये  चुनाव देश की जनता लड़ रही है: पीएम मोदी, उन्‍होंने कहा कि दो से दोबारा आने तक कई उतार चढ़ाव देखे हैं. लेकिन हम अपनी विनम्रता, आदर्शों को नहीं छोड़ेंगे. जीत के इस मौके पर मैं भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी संविधान और संघीय ढांचे के प्रति संकल्पित है.: पीएम नरेंद्र मोदी, भगवान कृष्‍ण की तरह देश खड़ा हुआ. जनता ने कृष्‍ण की तरह जवाब दिया. यह हिंदुस्‍तान की जीत है. इन चुनावों में कोई विजयी हुआ तो हिंदुस्‍तान विजयी हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक पंडितों को अपनी पुरानी सोच को छोड़ना पड़ेगा. यह 21वीं सदी है. यह मोदी नहीं ईमानदारी की तड़प की जीत है.



error: Content is protected !!