Advertisement Carousel

विजय पटेल के पास रेलवे से आया जवाब, PMO को हस्तक्षेप करने लिखा था पत्र, चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन कार्य मे आएगी अब तेजी

कोरिया मनेन्द्रगढ़ / रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा पूर्ववर्ती केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार के विगत बजट में साझा वित्तीय मंज़ूरी प्राप्त चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन-विस्तारीकरण परियोजना का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किये जाने देश के प्रधानमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए जो ज्ञापन पीएमओ को प्रेषित किया गया था। उसे गम्भीरता से लेते हुए रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड व छत्तीसगढ़ शासन के अनुमोदन पर रेलवे ने श्री पटेल को सकारात्मक विस्तृत जवाब देते हुए उक्त परियोजना की दिशा में अपनी निश्चित तैयारी की अनेक जानकारियों से अवगत कराया है।

उल्लेखनीय है कि दो वर्षों के भीतर कार्य पूर्ण कर लिए जाने की सार्वजनिक घोषणा के बावज़ूद उपरोक्त परियोजना की दिशा में ज़मीनी स्तर पर कोई कार्य प्रारम्भ किये बिना ही लगभग एक वर्ष की अवधि बीत जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से स्वयं हस्तक्षेप करने की लगाने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य द्वारा 17 फरवरी 2019 को प्रेषित ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड एवं छत्तीसगढ़ शासन के अनुमोदन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपना कार्यालयीन जवाब क्र०सीएओ/सी/बीएसपी/जन-शिकायत/19-20/807 दिनांक 12/14-06-2019 श्री पटेल को प्रेषित कर उन्हें बताया है कि ” उपरोक्त विषयांकित एवं सन्दर्भित पत्र के सम्बंध में अवगत किया जाता है कि चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट नई रेल लाईन का सर्वेक्षण पूर्ण कर डी.पी.आर.रेल मंत्रालय को दि०13-08-2018 को भेजा गया है, जिसकी लागत ₹ 241 करोड़ एवं आरओआर(-)1.96% है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति दि.03-10-2018 को प्राप्त हो गई है। निजी भूमि-अधिग्रहण के उपरान्त ही निर्माण कार्य हेतु निविदा बुलाई जाएगी। राज्य सरकार इस परियोजना की 50%(120.50 करोड़)लागत साझा करेगी। 20ए अधिसूचना के लिए सम्बन्धित ग्राम पटवारी के साथ निजी भूमि का संयुक्त सत्यापन-कार्य प्रगति पर है। ”

ले आउट तैयार…

साथ ही उक्त पत्र के पृष्ठ भाग पर इस परियोजना का नक्शा व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के विस्तृत विवरण को भी उल्लेखित किया गया है। सरगुजा और शहडोल संभाग के लाखों नागरिकों सहित कोयलांचलवासियों के लिए जीवनदायिनी एवं बहुप्रतीक्षित इस रेल-विस्तारीकरण परियोजना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए इसके क्रियान्वयन की दिशा में रेलवे द्वारा प्रेषित जवाबी पत्र के लिए श्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी एवं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित द०पू०मध्य रेलवे ज़ोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन व डीआरएम आर०राजगोपाल के प्रति क्षेत्रवासियों की ओर से कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!