Advertisement Carousel

198 पॉव देशी शराब जप्त, ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी – नीतू ठाकुर

राजनांदगांव में लगातार कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी नीतू नोटानी ठाकुर के मार्गदर्शन में आबकारी एक्ट के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

ताजा मामला आरोपी शेखर पिता कांदुर लोधी, उम्र 24 वर्ष साकिन ,बाजार एतरिया में अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 198 पॉव मध्यप्रदेश निर्मित देशी प्लेन मदिरा कुल 35.640 बल्क लीटर शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59(के,) तहत गिरफ्तार किया गया है।

उक्त रेड कार्यवाही में एस आर भांडेकर आबकारी उपनिरीक्षक, लोकनाथ इन्दोरिया आबकारी आरक्षक एव देवेंद्र सिंह क्षत्रिय वाहन चालक उपस्थित रहें।

जिला आबकारी अधिकारी नीतू नोटानी ठाकुर ने बताया कि कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!