Advertisement Carousel

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्णय से वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली होगी बंद, कांग्रेस ने किया स्वागत

00 पूर्व भाजपा शासनकाल में गले में गमछा देखकर वाहन चालकों से होती थी वसूली कागजात पूरा होने के बावजूद लिया जाता था रमन टैक्स

रायपुर / गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वाहन चेकिंग के दौरान हो रही वसूली को रोकने कड़े निर्देश दिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों ही वाहन की चेकिंग करेंगे और गलती पाए जाने पर चालान होगी नगद राशि नहीं लिया जाएगा इस निर्णय का कांग्रेस ने स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान वाहन चालकों के गले में गमछा देखकर गाड़ी रोकी जाती थी और कागजात पूरा होने के बाद भी कोई खामी नहीं पाए जाने पर भी रमन टैक्स लिया जाता था। वाहन चेकिंग के नाम से अवैध वसूली से छत्तीसगढ़ की जनता पीड़ित रही है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस की अवैध वसूली पर सख़्ती से विराम लगाने के लिए वाहन चेकिंग करने का अधिकार डीएसपी रैंक के अधिकारियों तक सीमित कर छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता को एक बड़ी राहत देने का काम किया है। 15 साल के भाजपा शासनकाल में वाहन चेकिंग के नाम से बेवजह वाहन चालकों को परेशान किया जाता था। कई बार तो वाहन चालकों के साथ अमानवीय हरकत भी होती रही है मारपीट सीनियर सिटीजन, महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार की घटनाये भी होती रही है। गृहमंत्री के निर्देश के बाद अब वाहन चेकिंग के नाम से जनता को परेशान करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही होगी। अवैध वसूली पर विराम लगेगा डीएसपी से नीचे के अधिकारी चेकिंग नहीं कर पाएंगे कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्णय का कांग्रेस स्वागत करती है।

error: Content is protected !!