Advertisement Carousel

VIDEO – लोगो के संग जमकर थिरके राज्यमंत्री गुलाब कमरो, हरेली तिहार पर बिखरी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा

गरियाबंद जिले के पारागांव में बड़े ही धूमधाम से हरेली तिहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हरेली के मौके पर जिले भर में नवनिर्मित 46 गौठानों का भी लोकार्पण किया गया।

 

कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों की स्टाल लगाई गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अईरसा, बरा, सोहांरी, फरा, चिला आदि व्यंजन बनाकर प्रदर्शन के लिए रखा गया। वहीं खेल विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो ने लोगो के साथ जमकर पैर थिरकाए। छत्तीसगढ़ी गाने की धुन जैसे ही उनके कानों तक पहुंची वो खुद को रोक नहीं पाए और मंच से नीचे उतरकर झूमकर नाचे। उसके बाद कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारियों ने भी राज्यमंत्री का साथ दिया। छत्तीसगढ़ी गाने पर डांस कर सभी ने हरेली तिहार का जमकर लुफ्त उठाया।

गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की पहचान और विरासत जो आज के आधुनिक युग में धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है उसे सहेजने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी मंशा के अनुसार छत्तीसगढ़ की प्रचीन विरासत को बचाने आम जनता के सहभागिता के साथ हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!