Friday, April 11, 2025
हमारे राज्य CBI व बिजलेंश की 10 सदस्यीय टीम ने दी...

CBI व बिजलेंश की 10 सदस्यीय टीम ने दी एसईसीएल में दबिश, नई खरीदी वाले सेप्टी विभाग के उपकरणों के साथ विद्दुत सामग्री के दस्तावेजो की जाँच का खुला पुलिंदा

-

* 24 घण्टों से ज्यादा की जाँच में कई बड़े भृष्टाचार्य के मिले सुराग, दस्तावेजो की बिनाह पर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के साथ और कई ठिकानो पर भी हुई गीरी गाज.

* वर्तमान मुख्य महाप्रबंधक और अधीनस्थ अधिकारियों से पूछ ताछ जारी आने जाने से लगाई रोक.

कोरिया चिरमिरी / ज्वाइंट सरप्राइज चैक के तहत बीते शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे से सीबीआई और बिजलेंश की 10 सदस्यी सयुक्त टीम द्वारा शहर की एसईसीएल एजेंसी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश देकर शहर में हड़कंप मचा दिया है जो निरंतर शनिवार को भी जारी बना हुआ है ।

इस सयुक्त टीम द्वारा एसईसीएल की बीते तीन वर्षो से संचालित डिसेंट हाऊसिंग कालोनी योजना के साथ एसईसीएल चिरमिरी द्वारा अभी तक इनके द्वारा परचेस की गई विद्दुत सामग्री, सेप्टी विभाग के उपकरणों के शहर में हो रहे वर्तमान निर्माण कार्यो से सम्बंधित फाइलों को खंगाला जा रहा है । जो बीते दिवस से अभी तक निरंतर जारी बना हुआ है ।

जानकारी अनुसार शहर की सबसे बड़ी एजेंसी एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अचानक बीते शुक्रवार से सीबीआई और बिजलेंश की 10 सदस्यीय सयुक्त टीम द्वारा छापा मार कार्यवाई करते हुए उसके द्वारा उसके श्रमिकों के निजी निवास में मरम्मत कार्य को अंजाम देने के किये अपनी एक डिसेंट हाऊसिंग कालोनी योजना का विस्तार किया गया था जो बीते दो वर्षो से शहर में निरंतर जारी है जिसमें प्रति श्रमिक जो वर्तमान में इस एजेंसी में कार्यरथ है के निजी निवास में एक लाख 35 हजार रुपए खर्च की बात कही गई थी जिसमे एसईसीएल चिरमिरी और उसके सम्बंधित ठेकेदारो के साथ अधीनस्थ अधिकारियो की मिली भगत के कारण यह बड़ी योजना में कई करोड़ का भृष्टाचार्य होने की शिकायत की जानकारी मिल रही थी । जिसपर शहर के किसी अज्ञात व्यक्ति की शिकायत और प्रधानमंत्री के विशेष सख्त निर्देश पर देश की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी सीबीआई और बिजलेंश की 10 सदस्यीय सयुक्त टीम द्वारा शहर के एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में दबिश देकर उसके द्वारा विद्दुत विभाग में परचेस की गई सामग्री, सेप्टी विभाग के साथ वर्तमान में होने वाले निर्माण कार्य की दबी फाइलों की जाँच कर जप्त करते हुए उन्हें बिंदु वर निरिक्षण किया जा रहा जो बीते शुक्रवार से शनिवार को भी निरंतर जारी है ।

इन दबी फाइलों में और उपस्थित अधिकारियों की जानकारी पर सयुक्त टीम द्वारा शनिवार को लगभग 2 बजे एसईसीएल मुख्यालय के साथ एसईसीएल की और कई संचालित स्थलों पर छापा मार कार्यवाई करते हुए उसके खरीदी किये उपकरणों की जाँच और उनकी लागत और उनकी वर्तमान स्थिति की जाँच की जा रही है । जिससे पुरे शहर के साथ एसईसीएल एजेंसी में हड़कंप मचा हुआ है ।

सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार उपस्थित टीम द्वारा बीते दो वर्षो से उसकी सबसे बड़ी योजना डिसेंट हाऊसिंग कालोनी के साथ वर्तमान में हो रहे निर्माण कार्यो की दस्तावेजो की भी जाँच की जा रही। जिससे एसईसीएल मुख्यालय में पदस्थ दो बड़े अधिकारियों की बड़ी संलिप्ता के साथ एक बड़े भृष्टाचार्य पुलिंदा खुलने की चरचा हो रही है जो इस जांच के बाद खुल कर सामने आने की बात कही जा रही है जो इस पुरे मामले और जाँच में संदिग्ध बताये जा रहे है ।

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!