Advertisement Carousel

वार्डों में बढ़ता अतिक्रमण, नपा ने मूंदी आंखे…

कोरिया / नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नागरिकों द्वारा अतिक्रमण के साथ निर्माण सामग्रियों को सड़क पर ही रखा जा रहा है लेकिन निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई मतलब नही है,निकाय का स्टाफ कभी भी नागरिकों की इन समस्याओं की ओर झांककर देखता भी नही जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

बैकुंठपुर नगरपालिका अंतर्गत विभिन्न वार्डो में लंबे समय से अतिक्रमण का खेल चल रहा है लेकिन स्टाफ को इससे कोई मतलब नही होता प्रायः देखा जा रहा है कि लोग अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करते हैं और निर्माण सामग्रियों को सड़क पर ही छोड़ देते हैं जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है।

वर्तमान में नगरपालिका के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत ओवरसीज बैंक के सामने गली में भी इस प्रकार की अव्यवस्था बनी हुई है जिससे लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन निकाय को इससे कोई मतलब नही है। वार्डवासियों ने बताया कि यह सड़क मात्र 10 फिट चौड़ी है, उसमे भी एक दुकानदार द्वारा इस गली में अपने मकान को व्यापारिक उपयोग किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है। कई लोगो द्वारा अपने सीमा से ज्यादा में भी निर्माण कार्य किया गया है नगरपालिका के इंजीनियर को वार्डवासियों ने जानकारी भी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। यहां के निवासियों ने बताया कि इसी प्रकार उक्त सकरी गली में इन दिनों भवन निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है भू स्वामी द्वारा निर्माण सामग्रियों को सड़क तक बिखेर दिया जाता है वहीं लोग सड़क पर ही अपनी वाहनों को खड़ी कर देते हैं जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है,सड़क पर एक तरफ चारपहिया वाहन तो दूसरी तरफ भवन निर्माण के कारण बारिश में पानी जाम होने लगा है जिससे पैदल आने जाने वाले लोगो को और खासकर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है,नागरिकों ने बताया कि इस बारे में नगरपालिका के जिम्मेदार लोगों को अवगत भी कराया गया लेकिन इस परेशानी को दूर करने में उनकी कोई रुचि नही देखी गई जिससे परेशानी बढ़ गई है।

नागरिकों ने बताया कि शनिवार को नगरपालिका के कर्मचारियों ने नाली कि सफाई की और मलबे को बीच रोड पर ही छोड़ दिया जिससे चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। त्यौहार के सीजन में भी महिलाओं को इस सड़क से बाजार निकलना मुश्किल हो गया है।

नागरिकों का कहना है कि जल्द ही इस अव्यवस्था से जिला प्रशासन को अवगत कराकर नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।

error: Content is protected !!