00 फेसबुक के माध्यम से चेट कर प्रार्थी से की थी दोस्ती व धीरे – धीरे हासिल कर लिया था विश्वास।
00 आरोपिया ने जबरन प्रार्थी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील विडियो बनाना बताकर प्रार्थी को बनाया था अपना शिकार।
00 पुलिस में रिपोर्ट करने, घर परिवार में बदनाम करने तथा विडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थी से वसूली है मोटी रकम।
00 आरोपिया ने डरा धमकाकर प्रार्थी से नगदी 1,38,51,000 रूपये तथा 01 नग क्रेटा कार कीमती 14,00,000 रूपये किया है प्राप्त।
00 आरोपिया है मूलतः मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया की निवासी।
00 आरोपिया सकरी बिलासपुर स्थित प्रायवेट डेंटल कालेज की है ड्राप आउट स्टूडेण्ट।
00 आरोपिया के कब्जे से 01 नग मारूति ब्रेजा कार, 01 नग हुण्डई वरना कार, 01 नग मोबाईल फोन एवं सोने की ज्वेलरी किया गया है जप्त।
00 आरोपिया से जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 27,45,000 रूपये।
00 आरोपिया के विरूद्ध थाना पंडरी मंे अपराध क्रमांक 365/19 धारा 384 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
कोरबा / फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर डरा धमकाकर 01 करोड़ से अधिक नगदी व चार पहिया वाहन वसूलने वाली डेंटल कालेज की ड्राप आउट स्टूडेण्ट प्रीति तिवारी गिरफ्तार हो गई है।
बता दे कि प्रार्थी चेतन शाह ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में व्ही आई पी स्टेट तिराहा पास पाम बेलाजियो बी-201 मोवा पंडरी में अपने परिवार सहित रहता है तथा उसकी स्वतः की वाथ स्टुडियो के नाम से देवेन्द्र नगर रायपुर में सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान है। वर्ष 2012 में इंटरनेट फेसबुक से प्रार्थी की दोस्ती प्रीति तिवारी पिता-रमाकांत तिवारी, निवासी-मनेन्द्रगढ अध्ययनरत डेंटल कॉलेज, बिलासपुर से हुई।
इसी दौरान प्रीति तिवारी प्रार्थी से मिलने रायपुर प्रार्थी की दुकान में आयी और प्रार्थी को कभी रायपुर कभी बिलासपुर बुलाकर दोस्ती-यारी की बातें करने लगी। इसी बीच उसके पिता परिवार सहित वर्ष 2015-16 में रायपुर के गायत्री नगर मोहल्ला स्थित सी-47 मकान में रहने लगे। प्रीति तिवारी, प्रार्थी से कहने लगी कि मै तुम्हें प्यार करती हॅू, मुझसे शादी कर लो, जिस पर प्रार्थी ने कहा कि वह शादीशुदा हॅू तथा उसकी एक बेटी है जिसके कारण वह शादी नहीं कर सकता। प्रीति ने प्रार्थी को उत्प्रेरित किया कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये तथा उसके बहुत ज्यादा दबाव देने पर प्रार्थी प्रीति की सहमति से 1-2 बार शारीरिक संबंध स्थापित किया। प्रीति तिवारी ने अपने मोबाईल में बिना प्रार्थी के जानकारी के पैसे ऐंठने के लिये अपराध की तैयारी कर विडियो रिकार्ड करना बताया तथा प्रीति तिवारी द्वारा रिकार्ड की गयी विडियो के माध्यम से प्रार्थी को पुलिस में रेप केस में फंसा देने घर व समाज में बदनाम करने की धमकी देकर प्रार्थी को ब्लैकमेल कर उद्दापन कर नगदी वसूल की। प्रीति ने प्रार्थी को डरा धमकाकर घुमाने के नाम से मुंबई व जगदपुर लेकर गयी। प्रीति तिवारी प्रार्थी के दुकान व घर आ जाती थी और ब्लैकमेल करने की धमकी देकर तथा मोबाईल से एस एम एस कर पैसों की मांग करती थी। जिस पर प्रार्थी अपने बैंक खाता से, व्यापारी दोस्तों एवं रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 40 लाख नगद रूपये प्रीति तिवारी को दिया। जनवरी 2019 में प्रार्थी ने शंकर नगर रायपुर सेक्टर-1 में स्थित मकान नंबर-एचआईजी 20 को 1,42,00,000 रूपये में श्रीमती रजनी मारवाह को बेचा तथा जो रकम प्रार्थी ने दोस्तों से उधार लेकर प्रीति तिवारी को ब्लैकमेलिंग में दिया था, उधारी की रकम दोस्तो को वापस कर दिया। प्रार्थी द्वारा मकान बेचने की जानकारी प्रीति तिवारी को हुई तो प्रीति तिवारी ने एस एम एस के माध्यम से प्रार्थी को विडियो पुलिस, समाज, तथा घर में दिखाने की धमकी देकर बोली कि वह विदेश चली जायेगी और प्रार्थी का पीछा छोड देगी। प्रीति तिवारी ने विजा बनवाने एवं विदेश में आने वाले पढ़ाई के खर्च के नाम से प्रार्थी से बडी-बडी रकम की मांग की जिस पर प्रार्थी ने अपने एचडीएफसी खाता से प्रीति तिवारी के एसबीआई बैंक खाता में दिनांक 28.02.2019 को 11,00,000 रूपये, दिनांक 11.03.2019 को 20,00,000 रूपये, दिनांक 30.03.2019 को 12,00,000 रूपये तथा दिनांक 02.04.2019 को 3,00,000 रूपये इस तरह से कुल 46,00,000 रूपये की रकम प्रार्थी ने आरटीजीएस के माध्यम से प्रीति तिवारी को दिया।
इसी प्रकार प्रार्थी ने अपने एक्सीस बैंक के खाता से प्रीति तिवारी के एसबीआई खाता में अलग – अलग तिथियों में अलग – अलग किश्तों में कुल 2,51,000 रूपये आरटीजीएस एवं आईएमपीएस के माध्यम से दिया इस प्रकार बैंक के माध्यम से प्रार्थी ने 48,51,000 रूपये प्रीति तिवारी के एकाउंट में ट्रांसफर किया/दिया। दिनांक 15.08.2019 को प्रीति तिवारी ने प्रार्थी को धमकी देकर उसकी क्रेटा गाडी क्रमांक-सीजी 04 एमजी 6006 को लेकर चली गयी तथा प्रार्थी से और पैसों की मांग लगातार कर रही है और न देने पर धमकी देती है कि पुलिस रिपोर्ट कर देगी विडियो दिखाकर समाज में बदनाम भी करेगी तथा यह भी धमकी दी है कि वह 23.09.2019 को रायपुर आ रही है 50 लाख रूपये दे दो नहीं तो वह प्रार्थी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करेगी तथा उसकी बीबी, परिवार व दोस्तों के बीच भी बदनाम करेगी।
इस तरह से आरोपिया प्रीति तिवारी ने प्रार्थी को डरा धमकाकर प्रार्थी से नगदी कुल 1,38,51,000 रूपये तथा 01 नग क्रेटा कार कीमती 14,00,000 रूपये लिया। जिस पर आरोपिया के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 365/19 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख महोदय द्वारा डरा धमकाकर करोडों रूपये जबरन वसूली करने की घटना को गंभीरता से गंभीरता से लिया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी पंडरी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर प्रार्थी से घटना व आरोपिया के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया जाकर आरोपिया की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा आरोपिया प्रीति तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपिया प्रीति तिवारी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपिया की निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 नग मारूति ब्रेजा कार, 01 नग हुण्डई वरना कार, 01 नग मोबाईल फोन एवं सोने की ज्वेलरी कीमती लगभग 27,45,000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – प्रीति तिवारी पिता रमाकांत तिवारी उम्र 29 साल निवासी-मनेन्द्रगढ जिला कोरिया हाल पता – गायत्री नगर रायपुर।
