Advertisement Carousel

मृत युवक के शव को रख किया विरोध, तत्काल कार्यवाई के साथ मारपीट करने वालो की गिरफ़्तारी की मांग

00 बीते दो माह पूर्व दर्ज की शिकायत पर स्थानीय निवासियों का हुजूम पंहुचा चौकी कोरिया, मृत युवक के शव को रख कार्यवाई पर लगे विराम का किया विरोध, तत्काल कार्यवाई के साथ मारपीट करने वालो की गिरफ़्तारी हुई मांग

00 चार घण्टों के लंबे विरोध के बाद जल्द कार्यवाई के आश्वासन पर मामला हुआ शाम, बीते दो माह के अंतराल में चौकी कोरिया पुलिस के पास नहीं है कोई तथ्य. बिना किसी आधार, बिना गवाह एवं साबुत के किस को करे गिरफ्तार चौकी प्रभारी कोरिया. रिजवान अहमद

00 पीड़ित परिवार के मृत युवक के साथ रहने वाले उसके साथी ने घटना दिवस पर दर्ज की थी शिकायत 

कोरिया / शहर के कोरिया कालरी वार्ड क्रमांक 8 बाजार पारा में निवास रथ मृत असगर अली उर्फ़ कल्लू उम्र लगभग 30 वर्ष जो अपने परिवार में एक बड़े भाई के बाद दूसरे नंबर का भाई था जो शहर में ही ठेकेदारी सहित अन्य कार्यो को अंजाम देकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।

इसी कर्म में उसके द्वारा शहर की कई अपराधिक घटनाओं के साथ चोरी एवं अन्य मामलो में में भी आदतन आरोपी बना दिया गया था जिसको लेकर वह आयेदिन पुलिस और स्थानीय रहवासियों के बीच चरचा में बना रहेता था । जिसको स्थानीय चौकी कोरिया पुलिस द्वारा कई मामलो में गिरफ्तार करते हुए कार्यवाई को अंजाम दिया गया था । बावजूद इसके मृतक असगर उर्फ़ कल्लू के साथ बीते दो माह पूर्व कोरिया कालरी Kइ वर्क सॉप के पास किसी अज्ञात लोगो द्वारा बड़ी बेरहमी से मार पिट की गई जो इसी भी हालत में कुछ बोलने या चलने योग्य नहीं या किसी को पहचानने लायक नहीं था जिसकी जानकारी उसके साथी राज द्वारा उसके परिवार के साथ स्थानीय चौकी कोरिया को देते हुए एक लिखित शिकायत करते हुए असगर अली उर्फ़ कल्लू को रीजनल अस्पताल कुरासिया में भर्ती कराया गया जिसका कुछ दिनों तक इलाज होने के उसके बैकुंठपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहाँ से लगभग एक सप्ताह के प्राथमिक इलाज के बाद उसके अंबिकापुर और अंबिकापुर के बाद बिलासपुर उसके बाद उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उसे रायपुर शासकीय अस्पताल रिफर किया गया था । इस पुरे घटना कर्म में पीड़ित परिवार के साथ किसी भी व्यक्ति के द्वारा उसकी मदद नहीं की गई जो अधमरी अवस्था में लगभग दो माह तक अपने जीवन के साथ संघर्ष करता रहा जिसका अंततः बीते मंगलवार को इलाज के दौरान रायपुर के शासकीय अस्पताल में मौत हो गई । जिसका पार्थिक शरीर कल शाम को लगभग रात्रि 8 बजे जैसे ही शहर पंहुचा जो उसके परिवार के साथ स्थानीय रहवासियों ने इस पुरे घटना कर्म किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं होने से अपनी अशन्तुष्टि जताते हुए उसके शव को चौकी कोरिया परिसर में लेजाकर मृत असगर उर्फ़ कल्लू के साथ हुई मारपीट और किसी भी प्रकार की कार्यवाई नहीं होने का विरोध जता चौकी कोरिया का घेराव कर घण्टों अपना विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी जानकारी होते ही थाना चिरमिरी से भारी मात्रा में पुलिस बल को भेज कर मामले को शांत करने की कोशिश की गई लेकिन पीड़ित परिवार और स्थानीय रहवासियों ने बढ़ते विरोध और चौकी कोरिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रशन उठाते हुए अपने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी साथी अन्य अपराधिक घटनाओं को बता बीते दो माह में किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं होने का आरोप लगाया और चौकी कोरिया पुलिस की स्वयं की संलिप्ता बता तत्काल अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तारी अड़े हुए थे जिसको देख चिरमिरी थाने में पदस्थ ए एस आई विजय सिंह द्वारा पीड़ित परिवार और स्थानीय रहवासियों को समझाईस देते हुए बस कुछ दिनों का आश्वासन मांग जल्द गिरफ़्तारी की बात पर मामला शांत किया गया ।

जानकारी अनुसार शहर के मात्र तीन क्षेत्रो में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय रहवासियों के साथ क्षेत्र में काम कर रही एसईसीएल और नगर निगम एजेंसी दोनों केवल पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर ही चल रही है जिसका बड़ा भुकतान शहर के रहवासियों को देना पढ़ रहा जो आये दिन केबल चोरी, पाईप चोरी , अन्य शासकीय उपकरणों के चोरी होने से बिजली,पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं के बंद होने से परेशानियों का सामना कर रहे है । तो चौकी कोरिया प्रभारी अपने मौखिक कथन की मेरा ट्रान्सफर हो गया है । मै केवल औपचारिक रूप में यहाँ हु आप थाना चिरमिरी या अन्य शासकीय कार्यालयो में संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है । जिसको लेकर एक चौकी प्रभारी के कथन से स्थानीय रहवासियों में जहा आक्रोश व्याप्त हो रहा वही इन अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वालो के हौसले बुलंद हो रहे है जो शहर में लगातार अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देने प्रतीत हो रहा है ।

बहरहाल इस पुरे मामले में चौकी प्रभारी कोरिया ने मृतक असगर उर्फ़ कल्लू के साथी राज की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए धारा 307 के तहत विवेचना कर रही है लेकिन आज तक उसके हाथ किसी की गवाह, साबुत या अन्य किसी भी व्यक्ति से खाली बने हुए है की बिना किसी आधार के अज्ञात पर कार्यवाई संभव नहीं है । जबकि मृतक के साथी राज द्वारा इस पुरे मामले में लगातार अपने कथन में बदलाव कर पुरे मामले को पेचीदा किया जा रहा जो किसी भी समझ परे बना हुआ है ।



रिजवान अहमद चौकी प्रभारी कोरिया – इस पुरे मामले में मृतक के साथी राज की शिकायत पर 307 का अपराध दर्ज विवेचना की जा रही है । इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मृतक के शरीर पर और इसके इलाज में एक्सिडेंट होने की बात कही है अभी तक कोई ऐसा तथ्य नहीं आया है जिसके आधार पर किसी की गिरफ़्तारी हो सके । जल्द ही इस पुरे मामले में कार्यवाई होगी अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है ।।

error: Content is protected !!