Advertisement Carousel

उपजेल ब्रेक मामला, फरार 4 कैदियों में 3 को पुलिस ने दबोचा

मुंगेली / उपजेल ब्रेक मामले में पुलिस की स्पेशल टीम को  बड़ी कामयाबी मिली हैं। उपजेल के फरार 4 कैदियों में 3 को पुलिस ने दबोचा हैं। जबकि एमपी का रहने वाला 1 कैदी अभी भी फरार हैं। 

मुंगेली उपजेल ब्रेक मामले में फरार चार कैदियों में से तीन कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक कैदी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.

जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े कैदियों का नाम इन्द्रध्वज, सुरेश पटेल और तरुण है, जो कि 26 अक्टूबर को जेल का ताला तोड़कर फरार हो गए थे. फरार होने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. चारों ओर मुखबिर लगाकर रखा गया था. एक मुखबिर से सूचना मिली की तीन कैदी अपने परिजनों से मिलने आने वाले है. जैसे ही मिलने पहुंचे तो पुलिस ने धरदबोचा. इस तरह परिवार मोह के चक्कर में कैदी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

बता दे कि चारों कैदी जिस दिन से भागे थे उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही थी. मुखबिर भी लगाया गया था. जैसे ही पता चला कि तीन कैदी परिवार से मिलने आने वाले है. तो दो कैदी को लोरमी के सिलतरा और महरपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक को सेमरचुवा जरहागांव से गिरफ्तार किया गया वहीं एक और फरार कैदी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का एसपी ने दावा किया है.

ज्ञात हो कि वहीँ इस जेलब्रेक मामले में उपजेल अधीक्षक जनक लाल पुरैना ने जेल ब्रेक के बाद ड्यूटी में तैनात दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन साहू को निलंबित कर दिया था. उसके बाद केन्द्रीय उप अधीक्षक जेल एसएस तिग्गा ने अधीक्षक जनक लाल पुरैना को भी निलंबित कर दिया था.

फरार हुए कैदियों में थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 122/18 में धारा 363, 376, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत 11 मार्च 2018 से निरुद्ध तरुण उर्फ छोटू उर्फ गीतेश पिता विष्णु केंवट निवासी खोगदारा चौकी, बेलगहना, जिला बिलासपुर. थाना सारगांव में अपराध क्रमांक 14/19 में धारा 302 के तहत 18 जनवरी 2019 से निरुद्ध धीरज पिता राममिलन निवासी दुआरी थाना जिला रींवा, मप्र शामिल हैं.

इनके अलावा थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 180/19 में धारा 457, 380 के तहत 18 अप्रैल 2019 से निरुद्ध इंदल उर्फ इंद्रध्वज पिता अश्वनी निवासी सिलतरा और थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 98/18 में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 जुलाई 2019 से निरुद्ध सुरेश पटले पिता खेमराम पटले निवासी खेमकुआ, जिला मुंगेली शामिल हैं.

error: Content is protected !!