कोरिया / चिरमिरी नगर निगम के पोंडी का वार्ड क्रमांक-03 भी क्षेत्र के चर्चित सीटो में से एक है । यहाँ पर कांग्रेस ने एमआईसी सदस्य नीलांचल रावल की पत्नी गायत्री रावल को मैदान में उतारा है तो भाजपा ने एल्डरमैन रानी गुप्ता पर अपना भरोसा जताया है ।
इस वार्ड में कांग्रेस की गायत्री रावल व भाजपा की रानी गुप्ता के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रुक्मणी मानिकपुरी व निर्दलीय जगेश्वरी देवांगन तथा वंदना नोहर भी मैदान में है । कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री रावल ने पिछले कार्यकाल में अपने पति नीलांचल रावल द्वारा किये गए विकास कार्यो के दम पर अपनी जीत का दावा कर रही है । वहीं भाजपा प्रत्याशी रानी गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी के पति नीलाचल रावल पर वार्ड की अनदेखी करके खुद के विकास करने का आरोप लगाते हुए अपनी जीत का दावा किया है । लगातार तीन बार भाजपा से पार्षद रही व इस बार भाजपा से बगावत कर इस वार्ड से निर्दलीय मैदान में उतरी जगेश्वरी देवांगन ने इस वार्ड के चुनाव को रोचक बना दिया है । जगेश्वरी देवांगन ने जनता से समर्थन मिलने की बात कहते हुए इस सीट से अपनी जीत का दावा किया है।
पोंडी कालरी के वार्ड क्रमांक-03 से भाजपा से बगावत कर तीन बार की पार्षद जगेश्वरी देवांगन के मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है । यहां ऊंट किस करवट बैठेगा यह 24 दिसम्बर को ही पता चलेगा।
