कोरिया / आज एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने कोरिया कलेक्टर के स्टेनो को कलेक्टर कार्यालय से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। स्टेनो का नाम संतोष पांडेय बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि प्राथी उमेश कुमार कुजूर से स्टेनो 30 हजार रुपए की मांग लगातार शासकीय भवन एलाट कराने के एवज में मांग रहा था। जो प्राथी के पास देने के लिए नही था। जिसके बाद आवेदक ने बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की जिसके बाद आज प्राथी उमेश कुमार कुजूर 30 हजार रुपए ले कर कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो चेम्बर में पहुचा और पैसों को दिया तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्टेनो संतोष पांडेय को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
प्रमोद खेस, एंटी करप्शन ब्यूरो अफसर बिलासपुर ने बताया कि संतोष पांडेय के खिलाफ धारा सात पश्चात निवारण अधिनियम 1988 एवं संसोधन अधिनियम2018 के तहत कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी हो चुकी है और अब न्यायालय पेश किया जाएगा।
