कोरिया / जिला पंचायत में कब्जा जमाने सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है, प्रत्याशी सुबह से देर रात तक मतदाताओं से मिल रहे हैं, देर रात तक बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं विभिन्न स्थानों पर चुनावी रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाताओं को लुभाने का काम प्रत्याशी कर रहे हैं।
इसी बीच जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में भी अब कांटे की लड़ाई देखी जा रही है। यह सीट हाई प्रोफाईल हो चुकी है सभी की नजर इस सीट पर है। इस सीट से भाजपा के समर्थित उम्मीदवार पूर्व मंत्री भैयालाल रजवाडे़ के पुत्र विजय राजवाड़े हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व में शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके गणेश राजवाड़े मैदान में हैं। इसी सीट से राजवाड़े समाज से एक अन्य उम्मीवादवार आनंद राजवाड़े गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं तो जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह और अधिवक्ता लल्लूराम रवि, सलबा निवासी संजय दुबे भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
लेकिन हमारी टीम ने जब इस निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया तो मतदाताओं के बीच में वर्तमान में सिर्फ पूर्व मंत्री पुत्र विजय राजवाड़े और गणेश राजवाड़े के नाम पर चर्चा हो रही है। उक्त दोनों ही प्रत्याशी राजवाड़े समाज से आते हैं और निवास भी आसपास ही है जहां पर कि उक्त समाज के मतदाताओं की अधिकता है, जिसके कारण चुनाव और दिलचस्प हो चुका है।
भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजय राजवाड़े भाजयुमों में सक्रिय हैं वे अपने पिता के द्वारा कराये गये कार्र्याे और उनके वर्तमान में विधायक न होने के दौरान जनता को हो रही समस्याओं को सामने रख रहे हैं साथ ही प्रदेश की किसान विराधी नीति को भी खूब प्रचार कर रहे हैं। इस क्षेत्र में विजय राजवाड़े के मैदान में होने के कारण पूर्व मंत्री श्री राजवाड़े की साख भी लगी हुई है। पूर्व मंत्री स्वयं कई गांवों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक जनों को भी एकजुटता के साथ काम करनें का आह्वान कर रहे है। श्री राजवाडे़ के करीबी रेवा यादव भी इस क्षेत्र में कमान संभाले हुए हैं।
तो वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गणेश राजवाड़े प्रदेश की सरकार के बलबुते बोट मांग रहे हैं उनका कहना है कि सरकार गांव,गरीब और किसानों के हित मे काम कर रही है वे क्षेत्र की जनता से हर समय उनके साथ खड़े रहने का वादा करते हुए जीत दिलाने का आह्वान कर रहे हैं। गणेश राजवाड़े घर-घर पहुंचकर वोट की अपील कर रहे हैं।
बहरहाल इस क्षेत्र में भी चुनाव के करीब आते ही मामला काफी दिलचस्प हो चुका है दोनो दलों के इन प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है लेकिन प्रचार प्रसार और अन्य संसाधनों में विजय राजवाड़े की अपेक्षा गणेश राजवाड़े काफी आगे दिखाई दे रहे हैं। कौन प्रत्याशी इस हवा को वोट में तब्दील कर लेगा यह मतदान तिथि 28 जनवरी को ही पता लगेगा।
