रायपुर / छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने धान खरीदी के तारीखों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की तारीख नहीं बढाई जाएगी. राज्य सरकार के पास धान खरीदी के लिए अभी पर्याप्त समय है और वैसे भी छोटे किसानों ने अपना धान बेच दिया है. अब बड़े किसान है जो धान बेचने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं.
दरअसल आज सोमवार को खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह बिलासपुर शहर के प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही है.
खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने खाद्य विभाग के लापरवाह अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में काम नहीं करने वाले अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी कार्य में कोताही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
